छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

गौ भक्त ने चापड़ काट ली अपनी उंगली: बोला- सरकार नहीं सुधरेगी, हमारी माता गाय की हत्या होती रहेगी, अब बलिदान देना होगा

Chhattisgarh Raipur Gau bhakt youth cut finger video: छत्तीसगढ़ के रायपुर में रविवार देर शाम एक सनसनीखेज वीडियो वायरल हुआ। 46 सेकेंड के इस वीडियो में एक युवक खुद अपनी उंगली काटता नजर आ रहा है। युवक ऐसा करने से पहले बार-बार “गौ माता जय” का नारा लगाता है। चापड़ अपने हाथ में मारने के बाद युवक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार नहीं सुधरेगी और हमारी मां (गाय) की हत्या होती रहेगी।

वीडियो सामने आते ही डीडी नगर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है और युवक की पहचान में जुटी है।

गौ माता को लेकर युवक ने खुद पर किया वार

वीडियो में युवक धारदार चापड़ (नारियल छीलने वाला बड़ा चाकू) जैसी वस्तु से अपनी उंगली पर वार करता नजर आ रहा है। खून निकलने के बावजूद वह बार-बार “गौ माता जय” चिल्लाता है और घायल उंगली कैमरे के सामने दिखाता है। वीडियो में युवक यह कहते सुना जा सकता है कि “हमारी गौ माता को इंसाफ नहीं मिल रहा है, अब हमें बलि देनी पड़ेगी।” घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सुंदर नगर इलाके का वीडियो

वायरल हो रहा वीडियो सुंदर नगर इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहे युवक की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। इस मामले में पुरानी बस्ती क्षेत्र के सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है और युवक की तलाश की जा रही है।

गणेश पर्व में हुई इस घटना से डर का माहौल

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। गणेश उत्सव के दौरान सड़क पर हुई इस घटना से लोग डरे हुए हैं। किसी तरह का विवाद न हो, इसे देखते हुए रायपुर एसएसपी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखने और लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button