छत्तीसगढ़स्लाइडर
Trending

राजेन्द्रग्राम में गजराजों की चिंघाड़: हाथियों की एंट्री से इस इलाके के ग्रामीण खौफजदा, जानिए क्या बोला वन अमला ?

रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़: हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ सीमा से अनूपपुर जिले के जंगल में आ गया है, जिसमें से 3 दन्तेल हाथियों का समूह क्षेत्र के मुख्यालय राजेंद्रग्राम के समीप दिनांक 3/4/22 को बघर्रा जंगल में देखा गया था.

मिली जानकारी के मुताबिक हाथी रात में जोहिला नदी के किनारे देखे गए थे. रात में ही जोहिला नदी पार कर ग्राम किरगी होते हुए बड़े लखौरा पहुंचे थे, जिन्हें 4/4/ 22 को सुबह ग्रामीणों द्वारा देखा गया था.

ग्राम लखौरा से हाथियों का समूह मसना टोला के पास पलवा ददरा डोंगरी में डेरा जमाए हुए हैं. वन विभाग के कर्मचारी इन हाथियों की निगरानी कर रहे हैं. 1 अप्रैल शनिवार को यह तीनों हाथी जैतहरी वन क्षेत्र के जंगल में दिखे थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह तीनों हाथी छत्तीसगढ़ सीमा से भटक कर माह मार्च में ही मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के वन क्षेत्र में आ गए थे, जो इस समय पर पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के राजेंद्रग्राम के समीप में डेरा जमाए हुए हैं, जिससे आस-पास के गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

हालांकि इन हाथियों के द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना किए जाने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. खबर लिखे जाने तक इन तीन हाथियों का समूह वन परीक्षेत्र राजेंद्रग्राम तहसील पुष्पराजगढ़ से 3 किलोमीटर की दूरी पर धरहर पलवा दादरा डोंगरी में विचरण कर रहे हैं.

वन अधिकारी वर्मा ने बताया कि वन विभाग का अमला इन हाथियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं. यह हाथी सुबह 7:00 बजे से इसी डोंगरी में हैं. इनके मूवमेंट की लगातार निगरानी की जा रही है.

हालांकि जिस डोंगरी में यह तीनों हाथी हैं, उसमें जंगल नहीं है. बरमसिया झाड़ी एवं 2-4 पेड़ ही लगे हुए हैं. अब यह देखना है कि इन हाथियों का समूह किस तरफ मूवमेंट करता है.

Show More
Back to top button