नई दिल्लीस्लाइडर

MP Fuel Price Today: मध्यप्रदेश में नहीं थम रहे हैं पेट्रोल-डीज़ल के दाम, जानिए अनूपपुर, शहडोल समेत प्रदेश का हाल

भोपाल। देश में महंगाई का डोज लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आम आदमी महंगाई की चौतरफा मार से परेशान है, वहीं पेट्रोल-डीजल के भाव भी लोगों को चैन नहीं लेने दे रहे हैं. पिछले कई दिनों से पेट्रोल डीजल के रेट लगभग रोज बढ़ रहे हैं. (MP Fuel Price Today) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अचानक हुई वृद्धि पर सरकार सफाई दे रही है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ गई हैं और यह स्थिति भारत सरकार के नियंत्रण से बाहर है. जानिए आज के पेट्रोल डीजल के रेट.

पुष्पराजगढ़ में करप्शन की बाढ़: CEO साहब कभी दफ्तर से निकलिए, सरकारी खजाने पर डाका डाल रहे हुक्मरान, सचिव-इंजीनियर ने मचाई लूट

Petrol Diesel rate in MP

शहरपेट्रोल के दाम (रुपए प्रति लीटर)डीज़ल के दाम (रुपए प्रति लीटर)
भोपाल116.3899.49
इंदौर116.0999.92
ग्वालियर116.0599.19
जबलपुर116.4099.91

पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं:पेट्रोल डीजल के दाम में आज कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम (Fuel Price Update today 2022) में कई दिन से कोई परिवर्तन नहीं दिख रहा है. यहां पेट्रोल 116.38 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है, जबकि डीजल 99.49 रुपये प्रति लीटर में है.

रूस के खिलाफ प्रतिबंध भारत के लिए चिंता का विषय: आशंका है कि रूस के खिलाफ मौजूदा प्रतिबंध ज्यादा वैश्विक आपूर्ति को कम कर देंगे और विकास को प्रभावित करेंगे. कच्चे तेल की कीमत सीमा भारत के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि इससे पेट्रोल और डीजल 15 से 25 रुपए महंगा हो सकता है. फिलहाल भारत अपनी जरूरत का करीब 85 फीसदी कच्चे तेल का आयात करता है.

ऐसे जानें अपने शहर में तेल के ताजा भाव:अगर आप घर बैठे पेट्रोल डीजल की नई कीमत जानना चाहते हैं, तो ये बहुत ही आसान है. दरअसल, आप एसएमएस (SMS) के जरिए अपने शहर में तेल की कीमत का हाल आसानी से जान सकते हैं.

इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर और एचपीसीएल उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजकर आसानी से जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Show More
Back to top button