छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

डिप्टी कलेक्टर ने महिला कांस्टेबल से किया रेप: पीड़िता ने कहा- गोलियां खिलाकर 3 बार गर्भपात कराया, शादी से किया इनकार

Chhattisgarh Balod Deputy Collector Dilip Uike female constable rape: छत्तीसगढ़ के बालोद ज़िले में एक महिला कांस्टेबल ने डिप्टी कलेक्टर के ख़िलाफ़ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। युवती के अनुसार, डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। वह तीन बार गर्भवती हुई और तीनों बार उसका जबरन गर्भपात कराया गया।

युवती ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर ने उसके नाम पर एक कार ख़रीदी, अपने खाते में तीन लाख रुपये भी ट्रांसफर किए। लेकिन जब उसने शादी की बात की तो वह टालमटोल करता रहा। इसके बाद जब विवाद बढ़ा तो उसने बात करना बंद कर दिया। मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है।

पढ़ाई के दौरान हुआ था दोनों परिचय

आरोपी डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके डौंडी ब्लॉक के अंवारी गांव का रहने वाला है। वर्तमान में बीजापुर में पोस्टेड है। डौंडी क्षेत्र की रहने वाली सीएएफ महिला आरक्षक ने बताया कि उनका परिचय साल 2017 में हुआ था।

दोनों डौंडी स्थित आईटीआई में पढ़ाई कर रहे थे। पढ़ाई के दौरान दोनों की बातचीत शुरू हुई। ये बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती और फिर अफेयर में बदल गई। युवती का कहना है कि दिलीप ने उससे शादी का वादा किया। फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

मार्च 2017 में पहली बार कराया अबॉर्शन

युवती ने बताया कि वह और दिलीप उइके एक ही जाति के हैं। मार्च 2017 में वह पहली बार प्रेग्नेंट हुई। जब उसने यह बात दिलीप को बताई तो उन्होंने कहा कि पहले पढ़ाई पूरी होने दो, फिर शादी और बच्चे के बारे में सोचेंगे। इसके बाद, दिलीप ने उसे बहला-फुसलाकर जबरन दवा देकर अबॉर्शन करवा दिया।

पढ़ाई, कोचिंग और अन्य खर्चों के लिए दिए पैसे

युवती ने बताया कि अगस्त 2017 में उसकी पुलिस विभाग में नौकरी लग गई, जबकि दिलीप ने दुर्ग साइंस कॉलेज में आगे की पढ़ाई शुरू की। शुरुआत में वह हॉस्टल में रहे, फिर किराए के मकान में रहने लगे।

शादी की उम्मीद में और उनके रिश्ते के चलते वह हर महीने दिलीप की पढ़ाई, कोचिंग और अन्य खर्चों के लिए 4 से 5 हजार रुपए उनके खाते में भेजती रही। इस दौरान जब भी दोनों मिलते, दिलीप शादी का वादा करते हुए लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा।

2020 में PSC पास कर बना डिप्टी कलेक्टर

पीड़िता के अनुसार दिलीप उइके ने साल 2020 में पीएससी परीक्षा पास की। उन्हें डिप्टी कलेक्टर पद पर बीजापुर में पोस्टिंग मिली। नौकरी मिलने के बाद जब शादी के लिए कहा, तो दिलीप ने हर बार टालते हुए कहा कि अभी हालात ठीक नहीं हैं। पहले वह पूरी तरह से सेटल हो जाए, फिर शादी की जाएगी।

युवती के नाम से खरीदी कार

युवती ने बताया कि फरवरी 2023 में दिलीप ने कार (ब्रेजा) खरीदी, जिसका नंबर CG 24T 3967 है। फरवरी 2024 में दिलीप ने कार का लोन अपने बैंक खाते से मेरे के खाते में ट्रांसफर करा दिया। इसके बाद कार को अपने नाम पर करवा लिया।

डिप्टी कलेक्टर युवती को अंडमान ले गया

युवती ने बताया कि दिसंबर 2024 में दिलीप उसे अंडमान घुमाने ले गया, जहां 2 से 6 दिसंबर तक दोनों के बीच संबंध बने। करीब एक महीने बाद युवती को दोबारा गर्भवती होने की जानकारी हुई। जब उसने यह बात दिलीप को बताई, तो उसने उसे बीजापुर बुलाया।

युवती के मुताबिक वह जनवरी 2025 में करीब एक हफ्ते तक दिलीप के सरकारी क्वार्टर में रही। इस दौरान दिलीप ने समाज में बदनामी का डर दिखाकर 13 जनवरी को जबरदस्ती उसे गर्भपात की दवा दे दी।

दवा लेने के बाद बिगड़ी तबीयत

युवती ने बताया कि दवा लेने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद दिलीप ने मंदिर में शादी का आश्वासन दिया। इसके बाद फरवरी और मार्च 2025 में उसने बार-बार शादी का झांसा देकर फिर शारीरिक संबंध बनाए और पैसों की मांग की। इस दौरान महिला ने बैंक से लोन लेकर कुल 3 लाख 30 हजार रुपए दिलीप के खाते में ट्रांसफर किए।

मई 2025 में वह तीसरी बार गर्भवती हुई। लेकिन दिलीप ने शादी का झांसा देकर 15 मई 2025 को उसे जबरदस्ती गर्भपात की दवा दी। बार-बार फोन करने के बावजूद डिप्टी कलेक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया। जब विवाद बढ़ा तो 2 जून 2025 को दिलीप शादी के वादे से मुकर गया।

अपराध दर्ज कर लिया गया है – एएसपी

इस मामले पर बालोद एएसपी मोनिका ठाकुर ने कहा कि युवती की शिकायत पर डौंडी थाने में BNS की धारा 69 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। वहीं इस मामले पर डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया। लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button