स्लाइडर

पुष्पराजगढ़ में करप्शन की बाढ़: CEO साहब कभी दफ्तर से निकलिए, सरकारी खजाने पर डाका डाल रहे हुक्मरान, सचिव-इंजीनियर ने मचाई लूट

बृजेंद्र सोनवानी,अनूपपुर। अनूपपुर में भ्रष्टाचार चरम पर है. जिले में अधिकारी-कर्मचारी की सह पर ही सरकारी काम भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रहा है. सरकारी खजाने पर डाका डाला जा रहा है. करप्शन पर करप्शन की इबारत गढ़ी जा रही है. अधिकारी जानबूझ कर अनजान बने बैठे हैं. पुष्पराजगढ़ CEO राजेंद्र त्रिपाठी दफ्तर से निकलते ही नहीं हैं. वहीं बैठे-बैठे आराम फरमा रहे हैं. उन्हें जमीनी हकीकत से कोई लेना देना ही नहीं है. ऐसे में कैसे भ्रष्टाचार रुकेगा. CM शिवराज करप्शन खत्म करने की बात कहते हैं, लेकिन यहां अधिकारी ही इसे बढ़ावा दे रहे हैं.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की, जहां ग्राम पंचायत लपटी के वार्ड नंबर 9 मेढाखार में घटिया पी सी सी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. प्रभारी सचिव केदार बंजारा और उपयंत्री विपिन श्रीवास की मिली भगत से पी सी सी सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. सड़क की लागत 4 से 5 लाख रुपये है.

जब अधिकारी ही पतीला लगाने में लगे हुए हैं, तो गांव का विकास कैसे होगा. गांव में अमेरिका की तरह पक्की सड़क कैसे बनेगी. क्योंकि एमपी की सड़कों की तुलना अमेरिका की सड़कों से की जाती है.

मेढाखार निवासी महंतु सिंह ने बताया कि निर्माणाधीन पी सी सी सड़क निर्माण में घटिया मटेरियल लगाया जा रहा है. बजरी गिट्टी की ओवरसाइज़ बोल्डर से सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है. इससे सड़क की गुणवक्ता क्या होगी आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं. दो चार दिन में सड़क टूट जाएगी. जिससे वार्ड वासियों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपयंत्री को प्रभारी सचिव की सभी प्रकार की गतिविधियां पता होने के बाद भी काम को बंद नहीं कराया गया. वार्डवासियों के द्वारा बताया गया कि उपयंत्री साहब आकर के साइड देखकर गए हैं. लेकिन उन्होंने ये जहमत नहीं उठाया कि उसे सुधरवाया जाए और काम पर रोक लगाई जाए.

इससे समझा जा सकता है कि लपटी प्रभारी सचिव केदार बंजारा और उपयंत्री विपिन श्रीवास को सड़क की गुणवत्ता से कोई लेना देना ही नहीं है. अधिकारी तो एसी कमरे में बैठते हैं और कार से चलते हैं. चलना तो आम जनता को सड़क पर पैदल है. उपयंत्री और प्रभारी सचिव की सांठगांठ से निर्माण कार्य हो रहा है. घटिया मटेरियल से सड़क का निर्माण चल रहा है. सरकारी खजाना में खुलेआम डाका डाला जा रहा है.

अब देखना यह होगा कि बड़े अधिकारी इस पर क्या कुछ कार्रवाई करते हैं. इस मामले की जांच की जाती है नहीं या फिर यूं ही घटिया निर्माण चलता रहेगा और अधिकारी अपना जेब भरते रहेंगे. जनता जाए तेल लेने. उन्हें सरकार की योजनाओं में पतीला लगाना ही है ?

बता दें कि MP-CG टाइम्स के पास कई पंचायतों में करप्शन के खाका मौजूद हैं. आप इसी तरह हमारे लोकप्रिय वेबसाइट को पढ़ते रहिए. हम आपको हर रोज  लापरवाही और अपने काम के प्रति कोताही बरतने वालों को बेनकाब करेंगे. भ्रष्टारियों के चेहरे को उजागर करेंगे.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button