छत्तीसगढ़

पत्रकारिता की कब्र खोद रहा वसूलीबाज गिरोह: गरियाबंद में उगाही करते रंगेहाथों पकड़ाया कथित पत्रकार, 50 हजार की थी डिमांड, जानिए पुलिस की जाल में कैसे फंसा ?

गिरीश जगत की रिपोर्ट, गरियाबंद, छत्तीसगढ़।
गरियाबंद में पत्रकारिता की आड़ में अवैध उगाही करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में फिंगेश्वर थाना पुलिस ने एक कथित पत्रकार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जो एक फ्लाईएश ब्रिक्स प्लांट संचालक से जबरन 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था। आरोपी की पहचान प्रदीप द्विवेदी के रूप में हुई है, जो महासमुंद जिले के मामा-भांचा गांव का निवासी है।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रदीप द्विवेदी फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में स्थित एक ब्रिक्स प्लांट पर पहुंचा और खुद को पत्रकार बताकर संचालक को धमकाने लगा। उसने प्लांट में कथित अनियमितताओं का हवाला देते हुए 50 हजार रुपये की मांग की। आरोपी ने संचालक को यह भी चेतावनी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो मीडिया में प्लांट के खिलाफ खबरें प्रकाशित कर दी जाएंगी।

पुलिस ने रचाया जाल, आरोपी गिरफ्तार

संचालक ने तत्काल इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत फिंगेश्वर पुलिस से की। शिकायत मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पहले से की गई घेराबंदी के चलते उसे दबोच लिया गया। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले 13 अगस्त को रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में भी अवैध वसूली का मामला सामने आया था। उस प्रकरण में ‘दबंग टुडे’ नामक पोर्टल से जुड़े कथित पत्रकार आकाश तिवारी (35 वर्ष) और उसके साथी अनुराग शर्मा (30 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने एक महिला से 2 लाख रुपये की उगाही की मांग की थी। उस मामले में एक अन्य आरोपी अब भी फरार है।


पुलिस का सख्त संदेश

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पत्रकारिता की आड़ में अवैध वसूली करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आवश्यक अपील:
आम नागरिकों और व्यवसायियों से अनुरोध है कि यदि कोई व्यक्ति पत्रकार बनकर धमकाता है या अवैध वसूली की कोशिश करता है, तो तत्काल नजदीकी थाने में इसकी सूचना दें।

Show More
Back to top button