
Chhattisgarh Bijapur 4 Naxalites with 17 lakh bounty on them encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा इलाके में शनिवार शाम हुई मुठभेड़ में जवानों ने 17 लाख रुपये के इनामी 4 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें 2 महिला और 2 पुरुष नक्सली शामिल हैं। सभी के शव, इंसास, एसएलआर समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, जिले के दक्षिण-पश्चिमी जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसी आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। मुठभेड़ में 4 कट्टर नक्सली मारे गए हैं।

खुफिया जानकारी के आधार पर चलाया गया तलाशी अभियान
बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) की टीम ने दक्षिण-पश्चिम इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। 26 जुलाई की शाम जंगल में तलाशी के दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला।
इस दौरान करीब दो घंटे तक रुक-रुक कर चली मुठभेड़ के बाद मौके से 4 शव बरामद किए गए। मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है। मुठभेड़ में 3 एसीएम और एक कमांडर गार्ड शहीद हो गए हैं। तीन नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये और एक नक्सली पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

ये नक्सली हुए ढेर
- हुंगा, एसीएम, प्लाटून नम्बर 10 दक्षिण सब जोनल ब्यूरो, 5 लाख इनामी
- लक्खे, एसीएम, प्लाटून नम्बर 30, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो, 05 लाख इनामी
- भीमे, एसीएम, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो, 05 लाख इनामी
- निहाल ऊर्फ राहुल, पार्टी सदस्य (संतोष, ब्यूरो कम्युनिकेशन टीम हेड का गार्ड) दक्षिण सब जोनल ब्यूरो, 02 लाख इनामी मुठभेड़ स्थल से बरामद सामग्री
- 01 नग एसएलआर, 03 मैग्जीन 15 जिंदा राउण्ड
- 01 नग इंसास , 03मैग्जीन 40 जिंदा राउण्ड
- 01 नग .303 रायफल 01 मैग्जीन, 16 जिंदा राउण्ड
- 01 नग बीजीएल लांचर (सुरखा) 03 नग सेल
- 01 नग सिंगल शॉट 315 बोर रायफल
6.01 नग 12 बोर बंदूक, 12 नग जिंदा सेल - एके 47 के 08 जिंदा राउण्ड
- बीजीएल सेल छोटा 03 नग, ग्रेनेड 01 नग, नक्सल सामग्री और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद l
बस्तर IG बोले-2024 से जुलाई 2025 तक 425 नक्सली ढेर
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि 2024 में जो निर्णायक बढ़त हमने बनाई थी, उसे 2025 में और मजबूत किया जा रहा है। जनवरी 2024 से जुलाई 2025 तक सुरक्षाबलों ने 425 हार्डकोर नक्सलियों को ढेर किया है। यह हमारे बलों की प्रतिबद्धता, योजनाबद्ध रणनीति और जनसहयोग का प्रमाण है।
18 जुलाई को मारे गए थे 6 नक्सली
इसके पहले 18 जुलाई को नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में जवानों ने 6 नक्सलियों का एनकाउंटर किया था। मुखबिर की सटीक सूचना पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी। जहां फोर्स ने माओवादियों को घेर कर मार गिराया।
बारिश के मौसम में भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन मानसून जारी है। इस दौरान पुलिस का नक्सलियों से सामना हुआ। दोनों तरफ से फायरिंग हुई थी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को ढेर कर दिया। एनकाउंटर वाली जगह से AK-47 और SLR जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए थे।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS