
Chhattisgarh Balrampur electricity connection JE bribe: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बिजली कनेक्शन के नाम पर कनिष्ठ यंत्री शांतनु वर्धन का 15 हजार रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कह रहा है कि, सबका कमीशन फिक्स है, आप सब जान ही रहे हैं। इसकी शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की गई।
अब छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के मुख्य अभियंता ने शांतनु को कर्तव्य के विरुद्ध आचरण और पद के दुरुपयोग का दोषी मानते हुए सस्पेंड किया है। उन्हें ट्रांसफर कर बीजापुर भेज दिया है। मामला रामानुजगंज के ग्राम भेंडरी का है।

वीडियो में क्या दिख रहा है ?
वीडियो में कनिष्ठ यंत्री 500-500 रुपए के नोट गिनते और साथ में यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि “सबका बांधा है, आप सब जान ही रहे हैं”। वीडियो में उन्होंने अपने सहकर्मियों से यह भी कहा कि “मेहनत कर रहे हैं, इनका ध्यान रखिएगा।” हालांकि इसका वीडियो कार्रवाई के बाद अब वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला ?
शिकायतकर्ता विनय यादव ने बताया कि, मीटर लगाने के लिए 15 हजार लिया गया था। मीटर लगाने के एक दिन बाद उसे निकाल लिया गया। जिसके बाद मैंने शिकायत की थी। बिजली विभाग के कार्यालय में जब मैं चेक कराया, तो मीटर एंट्री ही नहीं था। इसलिए वीडियो का सीडी बनाकर 22 जुलाई को कलेक्टर जनदर्शन में देकर शिकायत किया।
निलंबित कर बीजापुर भेजा गया
इस मामले में कार्यपालन अभियंता प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि शिकायत जनदर्शन में हुई थी। जिसके बाद 23 जुलाई को कनिष्ठ यंत्री शांतनु वर्धन के निलंबन की कार्रवाई की गई है। उन्हें निलंबित कर बीजापुर भेज दिया गया है। अब विभागीय जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS