छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

मां-बेटी की जिंदा जलने से मौत: पति से अलग मायके में रह रही थी, मौत से पहले की आखिरी रीलें देखिए

Chhattisgarh Durg Mother-daughter burnt alive to death: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी बस्ती में सोमवार सुबह बंद कमरे में मां-बेटी जिंदा जल गईं। बताया जा रहा है कि मां-बेटी के शव 90 प्रतिशत से ज्यादा जल चुके हैं। दोनों के शव बिस्तर पर मिले। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। मामला नंदिनी थाना क्षेत्र के गली नंबर 36 स्थित बीएसपी क्वार्टर का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों के नाम जागेश्वरी साहू (35) और दिव्यांशी साहू (7) हैं। दिव्यांशी साहू जागेश्वरी साहू की बेटी थी। जागेश्वरी अपने पति से अलग अपने पिता सीताराम साहू के साथ बीएसपी क्वार्टर में रहती थी। मां-बेटी का आखिरी रील्स वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे मस्ती करती नजर आ रही हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, हादसा सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे हुआ। मृतिका जागेश्वरी साहू के पिता सीताराम साहू BSP के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। वह हादसे के पहले टहलने निकले थे। जब करीब 6:45 बजे वह लौटे, तो घर से धुआं निकलते देखा। दरवाजा अंदर से बंद था। अंदर मां-बेटी सो रही थी।

इस दौरान घबराए हुए पिता ने आनन-फानन में पड़ोसियों को आवाज लगाई। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा। इस दौरान अंदर मां और बेटी पूरी तरह झुलसी हुई हालत में मिलीं। दोनों की आग में जलने से मौत हो चुकी थी।

पिता ने पुलिस को दी सूचना, फोरेंसिक टीम मौके पर

इसके बाद पिता सीताराम साहू ने फौरन नंदिनी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची। पुलिस ने मृत-मां बेटी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कचंदूर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

जागेश्वरी पिछले 5 साल से अपने पति से अलग रह रही थी

पुलिस जांच में पता चला कि जागेश्वरी पिछले 5 साल से अपने पति से अलग रह रही थी। तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। वे अपनी बेटी के साथ पिता के घर में रह रही थी। सामाजिक और मानसिक तनाव की संभावना से सुसाइड की बात कही जा रही है।

पुलिस बोली- आत्महत्या जैसा लग रहा मामला

दुर्ग एएसपी पद्मश्री तंवर ने मीडिया को बताया कि मामला आत्महत्या जैसा लग रहा है, लेकिन हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मामले की जांच की जा रही है। आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है।

जांच के घेरे में कई सवाल

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन सवाल कई हैं।इनमें क्या जागेश्वरी ने बेटी के साथ आत्महत्या की ?। क्या तलाक की प्रक्रिया ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया था?। या फिर यह कोई सोची-समझी साजिश है। इन सभी पहलुओं की जांच में फॉरेंसिक टीम और पुलिस लगी हुई है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button