
Chhattisgarh Durg Husband and wife died in a road accident after marriage 2 months: छत्तीसगढ़ के भिलाई में रविवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार नवविवाहित जोड़े को टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की शादी दो महीने पहले ही हुई थी। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना खुर्सीपार थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान मुकेश कुर्रे (28) और उसकी पत्नी कमलेश्वरी कुर्रे (26) के रूप में हुई है। दोनों भिलाई के कोहका इलाके के रहने वाले थे। हादसा रायपुर-दुर्ग फोरलेन रोड पर पावर हाउस ओवरब्रिज के पास रात करीब 10 बजे हुआ।

भोज के निमंत्रण से लौटते समय हुआ हादसा
मृतकों के परिजनों ने बताया कि, शादी के बाद पहली बार दोनों खुर्सीपार में मौसी के घर भोज के निमंत्रण में गए थे। रात में जब लौटने लगे तो मौसी ने देर रात होने के कारण रुकने की सलाह दी थी, लेकिन दोनों घर लौटने पर अड़े थे।
रात करीब 10 बजे स्कूटी से लौटते समय रायपुर-दुर्ग रोड पर आईटीआई के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों के सिर ट्रक के पहिए के नीचे कुचल गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

घटनास्थल पर हंगामा, सड़क जाम
घटना की सूचना मिलने पर परिजन और स्थानीय लोग कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर शव को पुलिस वाहन के पीछे रखकर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। जिससे नाराज परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर खुर्सीपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया।

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। वहीं, हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS