जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

पुष्पराजगढ़ में घर में मिली महिला की नग्न लाश: शरीर पर दांत से काटने और जख्म के निशान, रात में पति पत्नी और कामगारों के बीच हुई थी शराब पार्टी, हत्या की आशंका

अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ के धीरू टोला गांव से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक घर में महिला की नग्न अवस्था में लाश मिली है। महिला के शरीर में कई जगह चोट के और दांत से काटने के निशान मिले है। आशंका है कि पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या की है। उसे हिरासत में ले लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के धीरू टोला की है। महिला की पहचान पवंरिया यादव (34) पति अज्जू यादव (40) के रूप में हुई है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।

शराब पार्टी के बाद विवाद

बताया जा रहा है कि गुरुवार को खेत का काम (बिगार) करने के बाद रात में पति-पत्नी और कामगारों ने मिलकर शराब पार्टी की। उसके बाद पति का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। चर्चा है कि इसी विवाद के बाद पति ने बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी।

सुबह नग्न मिली लाश

महिला की लाश शुक्रवार सुबह उसके घर के आंगन में ही नग्न हालत में देखी गई। जिसे बाद में उसके पति ने ही बेड पर ले जाकर रखा। इस वारदात की जानकारी जैसे ही पूरे गांव में फैली घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मायके पक्ष ने की शिकायत

घटना की सूचना जैसे ही महिला के मायके वालों की लगी तो उनका परिवार धीरू टोला गांव पहुंचा जहां उन्होंने अपनी बेटी की लाश देखी और हत्या की आशंका जताते हुए राजेंद्रग्राम थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।

हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

शिकायत मिलते ही पुलिस भी तत्काल हरकत में आई और घटना स्थल पर पहुंची। यहां पुलिस ने उसके पति और परिवार के लोगों का बयान दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने पति अज्जू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Show More
Back to top button