जुर्मस्लाइडर

शहडोल पुलिस की बर्बरता ! सट्टा के आरोप में 2 युवकों की बेरहमी से पिटाई, SP और DGP से शिकायत, जख्म के निशान दे रहे गवाही

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के धनपुरी पुलिस पर सट्टा मामले में पकड़े गए दो युवकों की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है. पुलिस की पिटाई के दौरान युवक के शरीर पर बने गहरे निशान इस बात के गवाह हैं.

पुलिस ने युवक को जानवरों की तरह बेरहमी से पीटा. युवकों ने पुलिस के इस अत्याचार की शिकायत एसपी से लेकर जिले के डीजीपी तक की है. न्याय की गुहार लगाई है.

धनपुरी थाना क्षेत्र के निवासी राजकुमार महारा और अजय विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि 25 मार्च को ज्वालामुखी मंदिर के पास पान के ठेले में खड़े थे. इसी दौरान धनपुरी पुलिस टीम बल के साथ आई.

दोनों पर सट्टा खिलाने का झूठा आरोप लगाकर थाने ले गई. दोनों युवकों को जानवरों की तरह पीटा गया. जिससे युवकों के शरीर में मारपीट के गहरे जख्म रह गए.

पुलिस के इस अत्याचार की शिकायत युवक एसपी से लेकर जिले के डीजीपी तक न्याय की गुहार लगा रहे हैं. इस पूरे मामले में पुलिस उन पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बता रही है.

लेकिन वह कैमरे के सामने अपने पक्ष में कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं. अब यह देखना होगा कि पुलिस पर लगे इन आरोपों की जांच की जाएगी या नहीं.

Show More
Back to top button