
7th class student gave birth to child in bathroom: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण अस्पताल के बाथरूम में 7वीं की छात्रा ने नवजात को जन्म दिया है। प्रसव के बाद मां-बेटी ने नवजात को मारने के लिए बाथरूम के इंडियन टॉयलेट सीट में डाल दिया। सीट में फंसने और पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई।
7th class student gave birth to child in bathroom: मिली जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय बच्ची कटेकल्याण ब्लॉक की रहने वाली है। बच्ची ने 8 से 9 माह के बच्चे को जन्म दिया है, लेकिन उसने अपनी मां के साथ मिलकर बच्चे को मारने के लिए बाथरूम की सीट में डाल दिया और चली गई। बाथरूम से निकलते हुए वे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

जानिए क्या है पूरा मामला?
7th class student gave birth to child in bathroom: दरअसल, नाबालिग बच्ची की 13 जून को तबीयत खराब थी। हालत बिगड़ने पर नाबालिग की मां उसे इलाज के लिए कटेकल्याण अस्पताल ले गई। इस दौरान बच्ची के पेट में तेज दर्द हुआ। इसके बाद मां उसे बाथरूम ले गई, जहां बच्ची ने नवजात को जन्म दिया।
7th class student gave birth to child in bathroom: इसके बाद मां-बेटी ने मिलकर बच्चे को बाथरूम की टॉयलेट सीट में डाल दिया, जिससे नवजात सीट में फंस गया और उसकी मौत हो गई। मां-बेटी दोनों बाथरूम से बाहर निकल गईं। बच्चे को जन्म देने के बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी। उसे तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया गया।
नवजात के बारे में उन्हें कैसे पता चला
7th class student gave birth to child in bathroom: बताया जा रहा है कि अस्पताल में मौजूद कुछ मरीज बाथरूम गए थे। इस दौरान उन्होंने टॉयलेट सीट में नवजात का शव देखा। उन्होंने अस्पताल के लोगों को इसकी जानकारी दी। नवजात का शव बाहर निकाला गया। इसके बाद डॉक्टरों ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें मां-बेटी बाथरूम से बाहर निकलती नजर आईं।
नवजात करीब 8 से 9 महीने का था- सीएमएचओ
7th class student gave birth to child in bathroom: दंतेवाड़ा सीएमएचओ अजय रामटेके ने बताया कि शव को देखकर लग रहा है कि नवजात करीब 8 से 9 महीने का था। नवजात के शव का पोस्टमार्टम भी हो चुका है। डीएनए टेस्ट होना बाकी है। बच्ची फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती है। पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
लड़की गर्भवती कैसे हुई?
7th class student gave birth to child in bathroom: दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि यह भी पोक्सो का मामला है। पुलिस जांच जारी है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। लड़की की उम्र महज 12 साल है। वह गर्भवती कैसे हुई, उसके साथ कहां दुष्कर्म हुआ? फिलहाल पुलिस इन सभी सवालों के जवाब तलाश रही है।

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
इसे भी पढ़ें- Desi Bhabhi Sexy Video Viral: इंडियन भाभी ने ब्लाउज से पल्लू हटाकर बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड और कर्वी फिगर देख उड़े होश
इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS