छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

DSP की पत्नी का बर्थडे स्टंट VIDEO: नीली बत्ती वाली कार के बोनट पर काटा केक, कांग्रेस बोली-इनके लिए नियम नहीं ?

अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) | 13 जून 2025

DSP wife birthday stunt video Viral: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पदस्थ एक पुलिस अधिकारी की पत्नी द्वारा किए गए ‘बर्थडे सेलिब्रेशन’ ने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक सनसनी मचा दी है। वायरल वीडियो में महिला नीली बत्ती लगी एक कार की बोनट पर बैठकर केक काटती दिखाई दे रही है, जबकि अन्य युवतियां गाड़ी के दरवाजों पर खतरनाक अंदाज में झूलती नजर आ रही हैं।

कहां हुआ यह ‘VIP बर्थडे शो’?

DSP wife birthday stunt video Viral: यह वीडियो कथित तौर पर अंबिकापुर के सरगवां पैलेस होटल के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रही गाड़ी का नंबर CG 15 EF 3978 है, जो सरगुजा जिले की निजी चार पहिया वाहन है। कार में नीली बत्ती भी लगी हुई है, जिससे इसे शासकीय वाहन जैसा दिखाया गया।

DSP wife birthday stunt video Viral: बड़ी बात ये है कि यह गाड़ी बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 12वीं बटालियन में पदस्थ डीएसपी तस्लीम आरिफ की बताई जा रही है और वीडियो में दिखने वाली महिला को उनकी पत्नी बताया जा रहा है।

कैसे मना ‘रुतबे’ वाला बर्थडे?

वीडियो में देखा जा सकता है कि नीली बत्ती वाली गाड़ी की बोनट पर केक सजा हुआ है और महिला आराम से बैठकर सेलिब्रेशन कर रही हैं। वहीं कुछ सहेलियां खिड़की और गेट के पास लटकी हुई हैं, जो ट्रैफिक नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर भारी नाराजगी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या पुलिस अधिकारियों के परिवार कानून से ऊपर हैं?

कांग्रेस का हमला: “नीली बत्ती के नियम VIP के लिए नहीं?”

DSP wife birthday stunt video Viral: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इस वायरल वीडियो को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से शेयर किया और तीखा हमला किया। पोस्ट में लिखा गया:

“हाईकोर्ट लगातार फटकार लगा रहा है कि बत्ती का दुरुपयोग न हो, लेकिन छत्तीसगढ़ में डीएसपी की धर्मपत्नी का जन्मदिन नीली बत्ती वाली गाड़ी पर मनाया जा रहा है। क्या इन पर कोई नियम लागू नहीं होता? क्या इनका रसूख कानून से बड़ा है?”

ट्रैफिक कानूनों की खुलेआम धज्जियां

DSP wife birthday stunt video Viral: भारत में नीली बत्ती के इस्तेमाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार दोनों ही सख्त हैं। नीली बत्ती सिर्फ विशेष श्रेणी के सरकारी वाहनों को ही मिलती है, और वह भी बिना हूटर के। निजी वाहन में नीली बत्ती लगाकर घूमना कानूनन जुर्म है।

DSP wife birthday stunt video Viral: यहां न सिर्फ नीली बत्ती का गलत इस्तेमाल हुआ, बल्कि सार्वजनिक स्थान पर खतरे के अंदाज में बोनट पर बैठकर बर्थडे मनाना भी “पब्लिक सेफ्टी” के लिहाज से बड़ा उल्लंघन माना जा सकता है।

पुलिस प्रशासन का जवाब: “वीडियो की पुष्टि नहीं”

जब इस मामले पर सरगुजा जिले के एडिशनल एसपी अमोलक सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा:

“वीडियो हमारे संज्ञान में आया है, लेकिन यह कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। चूंकि डीएसपी सरगुजा में पोस्टेड नहीं हैं, इसलिए इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।”

क्या होगी कार्रवाई?

DSP wife birthday stunt video Viral: अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इस पूरे मामले में किसी तरह की विभागीय जांच या कार्रवाई होगी? या फिर यह मामला ‘वीआईपी रुतबे’ के नीचे दबा दिया जाएगा?

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

इसे भी पढ़ें- Desi Bhabhi Sexy Video Viral: इंडियन भाभी ने ब्लाउज से पल्लू हटाकर बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड और कर्वी फिगर देख उड़े होश

इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, ​बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button