शहडोल आ रही बारातियों से भरी बस पलटी: 10 से ज्यादा घायल, तीन की हालत गंभीर, 70 बाराती थे सवार

Rewa Shahdol bus full of wedding guests overturned: एमपी के रीवा से शहडोल आ रही बारातियों से भरी एक बस बनकुईया बाईपास के पास खंती में गिर गई। जिससे 10 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बस में 70 बाराती सवार थे
हादसा मंगलवार शाम करीब 6 बजे हुआ। बस मनगवां थाना क्षेत्र के भदैया गांव से बारात लेकर शहडोल जा रही थी। बस में करीब 70 बाराती सवार थे। रावेंद्र पटेल ने बताया कि जैसे ही बस बनकुईया बाईपास पर पहुंची, चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस खाई में गिर गई और कई बार पलटी।
घायलों में तीन की हालत गंभीर
घटना में बिहारी लाल साकेत, बबली साकेत, लालमणि पटेल, अभिषेक यादव, शैलेंद्र पटेल, रामराज पटेल, राजबली पटेल, मन्नालाल पटेल, पुरुषोत्तम साकेत, राजभान पटेल, ऋषभ पटेल घायल हुए हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर है, जबकि बाकी को मामूली चोटें आई हैं।
स्थानीय लोगों ने की मदद हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस बल की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक किसी की मौत की सूचना नहीं है, सभी घायलों की हालत स्थिर है और इलाज चल रहा है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS