जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा हमला, 26 लोगों की मौत: आतंकियों ने पर्यटकों से नाम पूछकर गोली मारी, दो विदेशियों की भी मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल

Jammu and Kashmir terrorist attack 26 people killed: जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोग मारे गए। मृतकों में 2 विदेशी पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के भी एक कारोबारी की मौत हुई है।
यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसरन घाटी में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने एक पर्यटक से उसका नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद वे अन्य पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग गए। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।
प्रशासन ने कहा था कि आतंकी हमले में एक मौत हुई है, लेकिन करीब 4 घंटे बाद न्यूज एजेंसी ने 26 लोगों की मौत की खबर दी। घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना के बाद पहलगाम में सुरक्षाबलों ने हमले वाले इलाके को घेर लिया है। निगरानी के लिए हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।
घायलों के नाम
1. विनो भट्ट, गुजरात 2. एस बालचंद्रू, महाराष्ट्र 3. अभिजवन राव, कर्नाटक 4. संतरू, तमिलनाडु 5. साहसी कुमारी, उड़ीसा 6. डॉ. परमेश्वर 7. माणिक पाटिल 8. रिनो पांडे
इमरजेंसी हेल्प डेस्क नंबर
अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9596777669 और 01932225870 जारी किए हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है।
श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651, एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है।
मोदी बोले- आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।
राहुल गांधी ने कहा कि, आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए, ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS