ट्रेंडिंगनई दिल्लीमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में हेलीकॉप्टर से बारात गया दूल्हा: अपने गांव में ही बनाया हेलीपैड, पुलिस की मौजूदगी में लैंडिंग, जानिए कितने लाख में हुई थी बुकिंग ?

Ujjain Helicopter Baraat Video; Businessman Son Wedding: उज्जैन के चौंसला गांव से एक दूल्हा हेलीकॉप्टर से इंगोरिया गांव पहुंचा। हेलीकॉप्टर से आई बारात को देखने के लिए दोनों गांवों में भीड़ उमड़ पड़ी।

Ujjain Helicopter Baraat Video; Businessman Son Wedding: दोनों गांवों में हेलीपैड बनाए गए थे। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हेलीकॉप्टर उतरा। हेलीकॉप्टर की बुकिंग पर 12.50 लाख रुपए खर्च हुए।

Ujjain Helicopter Baraat Video

Ujjain Helicopter Baraat Video; Businessman Son Wedding: जिले के घट्टिया क्षेत्र के चौंसला गांव में बोरिंग और प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाले जितेंद्र सिंह गोहिल के बेटे कप्तान सिंह का सपना था कि हेलीकॉप्टर से बारात लेकर जाएं।

Ujjain Helicopter Baraat Video; Businessman Son Wedding: जितेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का सपना पूरा कर दिया है। कप्तान सिंह की शादी इंगोरिया निवासी लक्ष्मी कुंवर से तय हुई थी।

Ujjain Helicopter Baraat Video

Ujjain Helicopter Baraat Video; Businessman Son Wedding: सोमवार को बारात जानी थी। हेलीकॉप्टर के लिए अहमदाबाद की एसके कंपनी से संपर्क किया गया था। करीब 12.50 लाख रुपए में सौदा तय होने के बाद पुलिस, जिला प्रशासन, दमकल विभाग की एनओसी समेत सभी जरूरी दस्तावेज तैयार किए गए।

दोनों गांवों में बनाए गए हेलीपैड

Ujjain Helicopter Baraat Video; Businessman Son Wedding: ग्राम चौंसला और इंगोरिया में हेलीकॉप्टर उतारने के लिए हेलीपैड बनाए गए थे और विधिवत अनुमति ली गई थी। मौके पर घटिया थाने का पुलिस बल भी तैनात किया गया था। 14 अप्रैल को दोपहर 2:15 बजे हेलीकॉप्टर चौंसला में उतरा।

Businessman Son Wedding

शाम 5:20 बजे दूल्हा हेलीकॉप्टर से इंगोरिया के लिए रवाना हुआ। रात्रि विश्राम के बाद 15 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर चौंसला गांव लौटा। दूल्हे कप्तान सिंह ने कहा, मैं बहुत खुश हूं। हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने जाना मेरा सपना था, जिसे मेरे पिता ने पूरा किया। मुझे गर्व महसूस हो रहा है।

Ujjain Helicopter Baraat Video; Businessman Son Wedding: इससे पहले भी 22 नवंबर को उज्जैन के श्रीराम मोटर बाइंडिंग, होटल अपना और तड़का बार के संचालक के बेटे ऋतिक माली की बारात हेलीकॉप्टर से महिदपुर के पास भीमखेड़ा गई थी। ऋतिक सांवरा खेड़ी निवासी जगदीश माली का सबसे छोटा बेटा है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button