
गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुशासन तिहार के समीक्षा बैठक में अफसरों में अनबन दिखी। जिले के ज्यादातर विभागों के अफसर मीटिंग में शामिल नहीं हुए। लापरवाही बरतने पर फिंगेश्वर सीएमओ को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसमें राजिम,मैनपुर देवभोग एसडीएम, दो सीईओ, पांच सीएमओ सहित दर्जन भर से अधिक जिला अधिकारियों को कलेक्टर ने शोकॉज नोटिस थमाया है। कलेक्टर ने कहा कि आवेदनों के एन्ट्री एवं निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छुट्टी समझकर अफसर कलेक्टर के बैठक में नहीं पहुंचे थे।
1 लाख 45 हजार 984 आवेदन प्राप्त
कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने सुशासन तिहार के तहत विगत दिनों क्षेत्र भ्रमण पर थे। इस दौरान फिंगेश्वर सीएमओ चंदन मानकर कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए थे और मुख्यालय से बाहर थे। साथ ही सुशासन तिहार के समीक्षा बैठक के दौरान भी बिना अनुमति के अनुपस्थित रहे।
कलेक्टर अग्रवाल ने उन्हें गैर जिम्मेदार मानते हुए निलंबित करने के प्रस्ताव उच्च कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह आज आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान बिना बताए अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
इनमें राजिम के एसडीएम विशाल महाराणा, मैनपुर एसडीएम पंकज डाहिरे, देवभोग एसडीएम तुलसीदास मरकाम। इसी प्रकार जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ श्वेता शर्मा, देवभोग रवि सोनवानी और नगरीय निकाय राजिम के सीएमओ मनीष कुमार गायकवाड़, कोपरा के सीएमओ श्यामलाल वर्मा, छुरा सीएमओ लालसिंग मरकाम, देवभोग संतोष स्वर्णकार शामिल हैं।
इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत, कृषि विभाग के उप संचालक चंदन रॉय, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.के. बर्मन, विद्युत विभाग के प्रभारी अधिकारी, उद्यानिकी विभाग के प्रभारी अधिकारी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के डीएमसी के.एस नायक, जिला रोजगार अधिकारी, खनि अधिकारी रोहित साहू, खादी ग्रामोद्योग, रेशम विभाग, क्रेडा विभाग, बैंक के जिला अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लिया। सुशासन तिहार के दौरान विभागवार प्राप्त आवेदनों को व्यवस्थित रूप से संकलन और एन्ट्री कर संबंधित विभाग को निराकरण के लिए भेजने कहा जिससे कि संबंधित विभाग उन आवेदनों का निराकरण शीघ्रता से कर सके।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS