पुरानी पेंशन स्कीम को बहाली की मांग: संयुक्त मोर्चा ब्लॉक इकाई पुष्पराजगढ़ ने खोला मोर्चा, CM के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़। राजस्थान सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाल किए जाने के बाद मध्य प्रदेश में भी इसकी मांग तेज हो गई है. अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से लागू करने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है.
संयुक्त मोर्चा ब्लाक इकाई पुष्पराजगढ़ ने पुरानी पेंशन स्कीम को बहाली करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मुख्य रूप से कहा गया है कि मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन की बहाली की जाए.
साथ ही नवीन शैक्षणिक संवर्ग में पेंशन ग्रेजुएटी क्रमोन्नति अन्य लाभ के लिए वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति दिनांक को मान्य किया जाए.
संयुक्त मोर्चा के ये कर्मचारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवल चंद्रवंशी, छोटे सिंह, उर्वेति दीपिका खैरवार, स्वामीदीन चंद्रवंशी, राजेश तिवारी, मानिक सिंह परस्ते, कमल सिंह, महेंद्र सिंह, भूपेंद्र मिश्रा, दीपक जायसवाल, राय सिंह, विशम्भर अहिरवार, पारस यादव सहित सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे.