छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

युवती का सिर धड़ से हुआ अलग VIDEO: रायपुर में तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकराई, पीछे बैठे 2 नाबालिगों के सिर और पैर में चोटें

Chhattisgarh Raipur Girl head severed from body VIDEO: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक खतरनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में स्कूटी सवार लड़की का सिर धड़ से अलग हो गया है। स्कूटी तेज गति से चल रही थी, जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर के एंगल से टकरा गई। हादसे में 2 नाबालिग लड़कियां घायल हुई हैं। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम आलिया खान (18) पुत्री रमजान खान है, जो टिकरापारा के चौरसिया कॉलोनी की रहने वाली थी। वह कॉलेज में पढ़ती थी। तीनों लड़कियां बोरियाखुर्द से कमल विहार घूमने जा रही थीं। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

चौरसिया कॉलोनी की रहने वाली हैं लड़कियां

हादसा बुधवार शाम करीब 4 बजे हुआ। तीनों लड़कियां चौरसिया कॉलोनी टिकरापारा की रहने वाली हैं। इनमें से 18 वर्षीय आलिया खान पुत्री रमजान खान स्कूटी चला रही थी। वहीं, कार में पीछे 14 वर्षीय आलिया खान पुत्री इमरोज खान और 17 वर्षीय बुशरा खान पुत्री अलाउद्दीन खान बैठी थीं।

स्कूटी तेज गति से चल रही थी

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि स्कूटी तेज गति से चल रही थी, तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई। स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई, जिससे स्कूटी चला रही आलिया का सिर डिवाइडर में लगे एंगल से टकरा गया। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। आलिया के शरीर से तेजी से खून बहने लगा।

VIDEO कॉल पर बात करने के बाद युवती ने लगाई फांसी: ब्यूटी पार्लर में करती थी काम, युवक बाइक पर घर छोड़ने आया, कमरे में जाकर लगा ली फांसी

वहीं, उसके पीछे बैठी लड़कियों के पैर और सिर में चोटें आई हैं, जिससे वे भी घायल हो गईं। हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

घायलों की हालत सामान्य है

टिकरापारा थाना प्रभारी विनय सिंह का कहना है कि मृतक लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही घायलों की हालत सामान्य है। इस मामले की जांच की जा रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button