छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

देवभोग में बेखौफ चोरों की चांदी: स्वास्थ्यकर्मी के सूने मकान में बोला धावा, लाखों के जेवर और करीब 4 लाख कैश पार, थाने से महज 100 मीटर दूर वारदात

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के देवभोग में सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। थाना से महज 100 मीटर दूरी पर मेन रोड में नेत्र सहायक शेष नारायण पात्र का घर मौजूद है। बीती रात जब वे रायपुर से आधी रात को लौटे तो उनके घर का ताला टूटा हुआ मिला। दो दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। बेड रुम में पहुंचे तो आलमारी आधा खुला मिला।

इसे पूरा खोलते ही पांव के नीचे जमीन खिसक गई। अलमीरा में रखे लगभग 25 तोला जेवरात और सिक्के के अलावा 3.80 लाख नगद चोरों ने साफ कर दिया था।शेष नारायण देवभोग अस्पताल में नेत्र सहायक के रूप में पदस्थ है। उनका पूरा परिवार रायपुर में रहता है।

वे शनिवार को रायपुर जाकर रविवार की रात पहुंच जाते हैं।बीती रात भी वे लगभग डेढ़ बजे अपने घर पहुंचे थे। रात को ही शेष नारायण पात्र ने मामले की सूचना देवभोग पुलिस को दिया था, जिसके बाद से टिम जांच में जुट गई है।

थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि मामले की सूचना के बाद टिम जांच शुरू कर दिया है।आसपास के सीसी कैमरा खंगाले जा रहे हैं।संदिग्धों से भी पूछताछ की जाएगी।

चोरी के वारदात नहीं सुलझते

देवभोग क्षेत्र में सुने मकान में चोरी की परिपाटी कई वर्षों से चली आ रही है।पिछले साल प्रसन्न तायल के यहां 9 लाख से ज्यादा कीमती जेवरात की चोरी सूने मकान में हुई थी।महेंद्र भाई पटेल, मो फिरोज के अलावा पिछले तीन साल में सुने मकान में चोरी के 10 से ज्यादा मामले हुए पर उनमें से एक में भी पुलिस ने चोर तक नहीं पहुंच सकी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button