
Secret plan of 4 states to end Naxalism: छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवाद पूरी तरह से जड़ से उखड़ने लगा है। केंद्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से पिछले चार दशकों से मुख्य रूप से माओवाद से पीड़ित बीजापुर, सुकमा जिलों के बीहड़ इलाकों में सुरक्षा बलों की तेजी से बढ़ती दखलंदाजी ने नक्सल संगठन को पूरी तरह से कमजोर कर दिया है।
Secret plan of 4 states to end Naxalism: सरकार नक्सलवाद के खिलाफ नई नीति पर काम कर रही है। वहीं, अब सुरक्षा बलों से जुड़े अधिकारियों ने संगठन को चलाने में अहम भूमिका निभाने वाले टॉप मोस्ट माओवादियों की सूची तैयार की है। अब इनसे निपटने के लिए नई योजना तैयार की गई है। आइए जानते हैं सबकुछ।
लाल आतंक का अंत तय
Secret plan of 4 states to end Naxalism: आपको बता दें कि पिछले चार दशकों से छत्तीसगढ़ के लिए समस्या बन चुके माओवादियों के खात्मे के लिए केंद्र या राज्य सरकारें बंद कमरों में बैठक कर कई योजनाएं बनाती रही हैं।
Secret plan of 4 states to end Naxalism: कुछ समय पहले तक बस्तर के कई इलाकों में ऐसी जगहें थीं, जहां सरकार की पहुंच लगभग नहीं थी। लेकिन, भाजपा सरकार के निशाने पर आने के बाद लाल आतंक का खात्मा तय है।
माओवादियों के शीर्ष नेताओं की सूची तैयार
Secret plan of 4 states to end Naxalism: माना जाता है कि माओवादी संगठन में सबसे मजबूत कड़ी उनके बड़े नेता होते हैं, जो नक्सल संगठन को चलाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं और बड़ी घटनाओं को अंजाम देने का खाका तैयार करते हैं।
Secret plan of 4 states to end Naxalism: ऐसे में अब सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बड़े नक्सल संगठन के शीर्ष नेताओं की सूची तैयार कर ली है। इसके लिए चार राज्यों के बीच सहमति बन गई है।
इन चारों राज्यों ने आपस में सहमति जताई
लाल आतंक को खत्म करने के लिए आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और महाराष्ट्र की सीमा पर संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही केंद्रीय आईबी और खुफिया विभाग के अधिकारियों ने सभी नक्सल राज्यों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
Secret plan of 4 states to end Naxalism: उन्होंने माओवादियों का समर्थन करने वालों और उन्हें हथियार और दवाइयां सप्लाई करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Secret plan of 4 states to end Naxalism: इतना ही नहीं, बल को खुली छूट भी दे दी गई है। नक्सल ऑपरेशन से जुड़े अधिकारी भी कोर नक्सल इलाके में जवानों के साथ रहेंगे। राज्यों की सीमा में बड़ा ऑपरेशन होगा। सभी बड़े नक्सली कैडर निशाने पर होंगे।
21 दिन में 48 नक्सली ढेर
Secret plan of 4 states to end Naxalism: गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से नक्सलियों की संख्या में इजाफा हो रहा था। ऐसे में सरकार ने इनके सफाए का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में भारतीय सुरक्षा बलों ने 21 दिन के दौरान 48 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
Secret plan of 4 states to end Naxalism: यानी सुरक्षा बल प्रतिदिन दो से ज्यादा नक्सलियों को मार गिरा रहे हैं। इसके अलावा सरकार ने इस साल नक्सली इलाके में 88 से ज्यादा कैंप लगाने को कहा है, ताकि नक्सलियों पर काबू पाया जा सके।
सरकारी अभियान जारी
Secret plan of 4 states to end Naxalism: केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। सरकार की मंशा नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने की है। सरकार का कहना है कि नक्सली या तो मुख्यधारा में आ जाएं, नहीं तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।
Secret plan of 4 states to end Naxalism: वर्ष 2023 में 50 नक्सली मारे गए। वर्ष 2024 में उनके खिलाफ अभियान और तेज किया गया, जिसके चलते मुठभेड़ में 290 नक्सली मारे गए। इस साल यानी 2025 में करीब 100 नक्सली मारे गए हैं।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS