पूर्व CM, कांग्रेस विधायक और 5 IPS अफसरों के यहां छापा: महादेव सट्टा ऐप मामले में CBI का एक्शन, जानिए किसके-किसके ठिकानों पर चल रही कार्रवाई

Raid at residence of former Chhattisgarh CM Bhupesh Congress MLA and 5 IPS officers: सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और 5 आईपीएस अभिषेक पल्लव, एएसपी संजय ध्रुव, एएसपी आरिफ शेख, आनंद छाबड़ा, प्रशांत अग्रवाल और दो कांस्टेबल नकुल-सहदेव के घर पर छापेमारी की है। टीम ने महादेव सट्टा ऐप मामले में छापेमारी की है।
जानकारी के मुताबिक, 26 मार्च की तड़के सीबीआई की 10 से ज्यादा टीमें रायपुर से रवाना हुईं। एक टीम रायपुर में भूपेश बघेल के घर पहुंची। इसके बाद बाकी टीमें भिलाई तीन पदुम नगर स्थित भूपेश बघेल के घर, विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित बंगले, आईपीएस अभिषेक पल्लव के सेक्टर 9 स्थित बंगले और उनके समय में महादेव सट्टा चलाने वाले कांस्टेबल नकुल और सहदेव के नेहरू नगर स्थित घर पहुंचीं।
सीबीआई की यह पूरी कार्रवाई महादेव सट्टा ऐप के संचालन और इससे जुड़े पैसों के लेन-देन को लेकर है। देवेंद्र और भूपेश बघेल के यहां समर्थकों की भीड़ फिर से पहुंचने लगी है।
होली से पहले भूपेश के घर ED ने मारा छापा
होली से ठीक पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल के घर ED ने छापा मारा। यह जांच करीब 10 घंटे तक चली। टीम के जाने के बाद भूपेश बघेल ने बताया कि टीम 32-33 लाख रुपए और दस्तावेज ले गई है। इसमें मंतूराम केस की पेन ड्राइव भी है।
महादेव सट्टा ऐप का पूरा खेल समझें
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सट्टे पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इसे ऑनलाइन गेमिंग के तौर पर शुरू किया गया है। इसमें लाइव क्रिकेट और फुटबॉल के अलावा ताश और लूडो पर भी दांव लगाया जाता है। इंटरनेट पर महादेव सट्टा ऐप सर्च करने पर कुछ मोबाइल नंबर डिस्प्ले होते हैं। उन नंबरों पर कॉल करने पर रजिस्ट्रेशन का मैसेज आता है और साथ ही कुछ रुपए यानी 100 से 500 रुपए जमा करने को कहा जाता है।
ऐसा करने पर मैसेज के जरिए मोबाइल पर व्हाट्सएप नंबर पहुंचता है। उन नंबरों पर अपनी पसंद के गेम पर दांव लगाया जा सकता है। मैसेज में अकाउंट नंबर दिया जाता है और व्यक्ति से प्रोटेक्शन मनी के तौर पर कुछ पैसे जमा करने को कहा जाता है। महादेव सट्टा ऐप केवल उन्हीं लोगों से दांव स्वीकार करता है जो सिक्योरिटी मनी जमा करते हैं। जब दांव लगाया जाता है, तो पैसा बुकी के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर हो जाता है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS