
Mama Killed Bhanji Raipur Girl Murder Case CG News: रायपुर में बहन की दूसरी शादी से नाराज एक भाई ने अपनी ढाई साल की भांजी का गला रेत दिया। वह यहीं नहीं रुका, उसने सो रहे भांजे का भी ब्लेड से गला रेत दिया।
Mama Killed Bhanji Raipur Girl Murder Case CG News: घर में मौजूद बहन को जैसे ही इसकी खबर मिली, वह दौड़कर उसे रोकने लगी। लेकिन आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है।
Mama Killed Bhanji Raipur
यह पूरी घटना रायपुर से सटे गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के दम्मानी कॉलोनी की है। नवापारा थाना प्रभारी जितेंद्र एसैया ने बताया कि घटना 10 मार्च की है। जीतेश ताती अपनी पत्नी सोनी कुमारी और दो बच्चों के साथ दम्मानी कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है।
Mama Killed Bhanji Raipur Girl Murder Case CG News: सोनी कुमारी ने अपने पहले पति की मारपीट से तंग आकर 2 साल पहले जीतेश से दूसरी शादी की थी। सोनी को अपने पहले पति से ढाई साल की बेटी सुरुचि है, जबकि दूसरे पति जितेश से 1 साल का बेटा शिवम कुमार है।
भाई बिहार से मायके ले जाने के बहाने आया
10 मार्च को जितेश ट्रक ड्राइवर की नौकरी करने गया था। इस दौरान सोनी कुमारी ने अपने पति जितेश ताती को फोन कर बताया कि उसका भाई साहेब कुमार ताती बिहार से आया है। वह उसे मायके ले जाना चाहता है।
Mama Killed Bhanji Raipur Girl Murder Case CG News: वह हमारी दूसरी शादी से नाराज है और झगड़ा भी कर रहा था। फिलहाल उसे और बच्चों को खाना खिलाने के बाद वह बर्तन साफ कर रही थी। बच्चे सो रहे थे। अचानक अंदर से बच्चों के रोने की तेज आवाज आई। वह भागकर अंदर गई।
दोनों बच्चों का ब्लेड से गला रेता हुआ था
सोनी ने देखा कि भाई साहेब ताती के हाथ में ब्लेड था। उसने ढाई और एक साल के बच्चों सुरुचि और शिवम का बेरहमी से ब्लेड से गला काट दिया था। बिस्तर पर चारों तरफ खून बिखरा हुआ था।
Mama Killed Bhanji Raipur
Mama Killed Bhanji Raipur Girl Murder Case CG News: यह देख सोनी डर गई। जब उसने अपने भाई को रोकने की कोशिश की तो उसने उसे भी जान से मारने के लिए ब्लेड से हमला कर दिया। ब्लेड सोनी की पीठ पर लगा, जिससे लंबा घाव हो गया।
अस्पताल में बच्ची की मौत, मां-बेटे की हालत गंभीर
इस घटना के बाद आरोपी साहेब मौके से फरार हो गया। शोर सुनकर जब पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे तो दोनों बच्चे और मां बुरी तरह घायल थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
Mama Killed Bhanji Raipur Girl Murder Case CG News: जबकि एक वर्षीय शिवम और मां का इलाज चल रहा है। इस मामले की शिकायत सोनी के पति जितेश ताती ने थाने में की।
ठिकाना बदल रहा था आरोपी, बिहार से गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना के बाद क्राइम ब्रांच और गोबरा नवापारा थाने की टीम बिहार के जमुई जिले के लिए रवाना हो गई। आरोपी इतना शातिर था कि वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था।
Mama Killed Bhanji Raipur Girl Murder Case CG News: हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हत्या के मामले में आरोपी साहेब कुमार ताती को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS