
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां दो दोस्तों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. दो घरों के चिराग तालाब में बुझ गए हैं, जिससे परिवार में मातम पसर गया है. वहीं इलाके में दहशत का माहौल है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
दरअसल, रंग पंचमी पर दो दोस्तों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मामला मानपुर का है. तीन दोस्त रंगपंचमी खेलने के बाद घर गंदा ना हो इसलिए तालाब पर नहाने पहुंचे थे. दो दोस्तों को तैरना नहीं आता था. नहाते समय वह गहरे पानी में चले गए.
वहीं किनारे पर नहा रहा तीसरा दोस्त देखते रह गया. उसकी आंखों के सामने उसके दो दोस्त गहरे पानी में चले गए. उसने घबराकर आसपास के लोगों से मदद भी मांगी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
TI विजय सिसौदिया के मुताबिक ग्राम खुर्दी में रहने वाले तीन दोस्त पीयूष (20) पुत्र दिनेश गेहलोत, मयंक (18) पुत्र प्रदीप भाटी तालाब के बीचोंबीच पहुंचकर नहा रहे थे. दोनों को तैरना नहीं आता था. वहीं राहुल यादव (34) तालाब किनारे ही नहा रहा था. पुलिस ने बताया कि रंगपंचमी पर रंग खेलने के बाद करीब ढाई बजे वे नहाने के लिए गांव से एक किमी दूर नाहरखेड़ी के तालाब पर पहुंचे थे.
राहुल ने बताया- दोस्त मेरे सामने डूब गए
राहुल ने बताया कि दोपहर का समय होने के चलते तालाब के आसपास कोई नहीं था. दोनों दोस्तों को डूबते देखकर पहले मैं घबराया, फिर आसपास के ग्रामीणों से मदद मांगी, लेकिन तब तक पीयूष और मंयक तालाब में दिखना बंद हो गए थे. इसकी सूचना पहले परिवार और फिर पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल SDRF की टीम को सूचना दी और दोनों को तालाब में ढूंढ़ना शुरू किया.
देर रात तक दोनों शव मिले
SDRF की टीम ने शाम 6 बजे से सर्चिंग शुरू की, रात तक दोनों के शव मिल गए. करीब साढ़े आठ बजे के पीयूष का शव मिल गया. वहीं मयंक का शव रात करीब 12 बजे के बाद मिला.
राहुल ने बताया कि मंयक ने इस साल 12 की परीक्षा दी थी. वह मानपुर में ही स्कूल में जाता था. परिवार में उसकी एक छोटी बहन है. पिता खेती करते हैं. पीयूष तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. उसके दो भाई आयुष ओर अनिल हैं. पिता की दुकान के साथ खेती भी करते हैं. राहुल ने काफी समय पहले पढ़ाई छोड़ दी. वह अभी किसानी का काम ही करता है.