जुर्मछत्तीसगढ़स्लाइडर

MP में टिकट के बदले SEX की डिमांड! BJP नेत्री को संगठन का बड़ा नेता बनकर दिया ऑफर, होटल में मिलने भी गई, मलाईदार पोस्ट के लिए फिजिकल रिलेशन का बनाया दवाब

पन्ना। बीजेपी में बड़ा पद और विधानसभा टिकट दिलाने के लिए महिला नेताओं से शारीरिक संबंध बनाने की मांग का मामला सामने आया है. मप्र के पन्ना से भाजपा की जिला मंत्री अमिता बागड़ी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

शिकायत में महिला नेता ने बताया कि जिले में संगठन का बड़ा नेता होने का दावा करने वाला व्यक्ति ठगी और ब्लैकमेलिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा है.

उन्होंने मुझे होटल में मिलने के लिए आमंत्रित किया और मुझे दिल्ली में बड़ी पोस्ट, विधानसभा टिकट जैसे प्रलोभन दिए. बदले में उसने 5 लाख रुपये और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. ये सब उन्होंने कई महिला नेताओं को ऑफर भी किया है.

उसने होटल में मेरे साथ बदसलूकी की और कॉल रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी दी. मैंने इसका विरोध किया तो उसने मेरे साथ गाली-गलौज की. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अमिता बागड़ी और एफआईआर के मुताबिक कृष्णा सिंह शहर के एक आलीशान होटल में ठहरा हुआ है. उन्होंने खुद को बीजेपी संगठन का बड़ा नेता बताया है. उन्होंने महिला नेताओं को खुद से मिलने के लिए होटल बुलाया.

वह कुछ दिनों से मुझसे फोन पर संपर्क में था. उन्होंने मुझे मोहनराज विलास होटल में मिलने के लिए बुलाया. यहां मुझे अकेले कमरे में बुलाया गया था.

मुझे अनावश्यक प्रलोभन दिया. उन्होंने कहा कि मैं आपको दिल्ली में एक बड़ा पद, विधानसभा चुनाव का टिकट और किसी आयोग का अध्यक्ष दिलाऊंगा. इसके साथ ही उसने गंदे इशारे किए. इसके लिए आपको 20-25 लाख रुपये खर्च करने होंगे.

बीजेपी नेत्री के मुताबिक उसने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ कम्प्रोमाइज करना पड़ेगा. मैंने पूछा कि ये कम्प्रोमाइज क्या होता है? उसने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने पड़ेंगे.

इस बात पर मैंने अपनी नाराजगी व्यक्ति की. तब उसने मेरा दाहिना हाथ पकड़ लिया और कमरे में खींचकर ले गया. मुझसे कहा कि मुझे 5 लाख रुपए नहीं दिए तो तुम्हें बदनाम कर दूंगा.

आरोपी ने कॉल रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी भी दी. मैंने इस पर आक्रोश जताया तो उसने मुझे अपशब्द कहे. उसने धक्का देकर मुझे पलंग पर पटक दिया.

मैं चिल्लाई तो बाहर मौजूद जितेंद्र रजक, अजय गुप्ता और दीपक शर्मा ने मुझे बचाया. इसके बाद मैंने बीजेपी की महिला नेताओं से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि हमें भी इसने इसी तरह के प्रलोभन दिए हैं.

Show More
Back to top button