
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में क्राइम का ग्राफ हाई होता जा रहा है. एक बार फिर कत्ल से इलाका दहल उठा है. इस खौफनाक मर्डर से इलाके में दहशत का माहौल है. मिली जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में चाकूबाजी हुई है. इस वारदात में एक व्यक्ति की मौका-ए-वारदात में मौत हो गई, जबकि एक घायल है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
दरअसल, सोहागपुर थाने क्षेत्र के चांपा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा गहरा गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया.
चाकू के इस हमले में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरा जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. मामले की जानकारी लगते ही एडीजीपी शहडोल रेंज मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. वहीं इस हमले में फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चांपा में दरियाब सिंह, नीलेश द्विवेदी और शिवकरण सहित अन्य लोगों से जमीनी को लेकर विवाद हुआ है. इस जमीनी विवाद में चले चाकू से दरियाब सिंह की मौके पर मौत हो गई, तो वहीं नीलेश द्विवेदी को गंभीर चोट आई, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां वह जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहा है.
इस घटना के बाद शिवकरण सिंह अन्य लोग फरार हो गए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. वारदात की जानकारी लगते ही एडीजीपी शहडोल रेंज डीसी सागर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. वहीं इस हमले में फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.