
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में दो लव जिहाद के मामले सामने आए हैं. शहर के घासपुरा क्षेत्र निवासी अमजद ने राहुल शर्मा बनकर महिला स्वास्थ्य कर्मी को लव जिहाद का शिकार बनाया. शादीशुदा होने के बावजूद उसने महिला को प्यार के जाल में फंसाकर साथ दुष्कर्म किया. जब महिला ने शादी करने के लिए कहा तो राहुल बने अमजद की असलियत सामने आ गई. वही दूसरा जिले के गोकुलगांव में डेढ़ महीने पूर्व 20 साल की युवती की लाश कुएं में मिली थी.
करीब 40 दिन बाद थाना मोघट पुलिस ने अरमान नाम के युवक को आरोपी बनाया है. वह मृतिका से फोन पर बात करता था, फिर वह शादी का दबाव बनाने लगा. पुलिस के मुताबिक आरोपी अरमान ने युवती को प्रताड़ित कर रखा था. जिस कारण उसने कुएं में कूदकर जान दे दी थी.
खंडवा में लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे है. पहला मामला मोघट थाना क्षेत्र का है. 42 वर्षीय महिला जो कि एक अस्पताल में काम करती है. उसने मोघट थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि अमजद नाम के युवक ने राहुल शर्मा बनाकर उसे लव जिहाद का शिकार बनाया है. वह कंप्यूटर हार्डवेअर इंजीनियर है. वर्ष 2017 में अमजद अस्पताल में कम्प्यूटर सुधारने पहुंचा था.
यहां उसकी मुलाकात महिला कर्मचारी से हुई थी. तब अमजद ने अपनी पहचान छुपाते हुए अपना नाम राहुल शर्मा बताया था. इसके बाद अमजद उर्फ राहुल शर्मा ने महिला कर्मचारी से दोस्ती की ओर से अपने प्रेम जाल में फंसा लिया.
महिला उसे हिन्दू समझकर उसकी बातों में आ गई. इसके बाद उसने महिलाकर्मी को शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. करीब पांच साल से वह उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था.
बाद में धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाने लगा. मोघट थाने पुलिस ने महिला की शिकायत पर अमजद खोकर पर धारा-376 (2) एन, 506, 450 , 419 भादवि 3 (1)(क)/5 धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है.
वही दूसरे गोकुलगांव मामले में भी पुलिस ने अरमान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि एक युवती की लाश 10 फरवरी को मिली थी. तब पुलिस ने आत्महत्या मानते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया था. अब पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती के आत्महत्या के पीछे अरमान द्वारा उकसाने का मामला पाया गया.
पुलिस ने आरोपी अरमान पर आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी एट्रोसिटी एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. दोनों ही मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.