छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

8 लाख के लिए मामा ने भांजे को पीटा VIDEO: रायपुर में ढाबा संचालक, मैनेजर और कर्मचारियों की पिटाई, तलवार-फरसा से हमला

Chhattisgarh Raipur Dhaba operator attacked video: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक ढाबा संचालक के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 5 लोग धारदार तलवार और डंडे लेकर ढाबे में घुसे। इसके बाद उन्होंने संचालक और कर्मचारियों की पिटाई शुरू कर दी। पूरा मामला रायपुर के उरला थाना क्षेत्र के न्यू पंजाब ढाबा का है। यहां शनिवार रात 8 लाख के लेनदेन में चाचा ने ढाबा मालिक भतीजे गुरजीत सिंह, मैनेजर और कर्मचारियों की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी चाचा समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

चाचा-भतीजे के बीच 8 लाख के लेनदेन का मामला

उरला थाने से मिली जानकारी के मुताबिक ढाबा संचालक से मारपीट करने वाला आरोपी जागीर सिंह मामा है। चाचा जागीर ने लोन लेकर ट्रक लिया था, लेकिन भतीजे ने किश्त नहीं चुकाई। इससे आरोपी चाचा को 8 लाख का नुकसान हो गया। शनिवार रात आरोपी चाचा अपने 4 साथियों के साथ ढाबे पर पहुंचा। आरोपियों ने आते ही ढाबे में मौजूद लोगों पर कुल्हाड़ी, तलवार, फरसा और डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान मैनेजर जसपाल सिंह, ढाबा संचालक भांजा और कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

ढाबा छोड़कर भागे तो बची जान

ढाबा मैनेजर ने लिखित शिकायत में बताया कि वह 8 मार्च की शाम 6 बजे से ढाबे पर था। उसके साथ गुरजीत और कर्मचारी विनोद सोनी, जगदीश, प्रवेश भी थे। फिर रात 2 बजे गुरजीत ढाबे के पीछे बने कमरे में सोने चला गया।

महिला की बीच सड़क पर चप्पल से पिटाई VIDEO: ई-रिक्शा महिला ड्राइवर मदद के लिए चिल्लाती रही, स्कूटी सवार पीटता रहा

तलवार और डंडे से मारपीट करने लगा

रात करीब 2.20 बजे जागीर उर्फ ​​शब्बा अपने साथियों के साथ ढाबे के सामने की तरफ से आया। फिर तलवार और डंडे से मारपीट करने लगा। मैनेजर ने बताया कि जब वह जोर-जोर से चिल्ला रहा था तो ढाबा संचालक गुरजीत सिंह और बाकी स्टाफ बाहर आ गया।

आरोपियों ने उन पर भी लाठी और तलवार से मारपीट शुरू कर दी। डर के कारण सभी लोग जान बचाने के लिए ढाबा छोड़कर भाग गए और तब जाकर उनकी जान बची। आरोपी जागीर उर्फ ​​शब्बा चिचोला राजनांदगांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों की तलाश जारी है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button