छत्तीसगढ़जुर्मनौकरशाहीस्लाइडर

पटवारी रिश्वत लेते कैमरे में कैद: जमीन ऑनलाइन अपलोड करने के लिए मांगे 60 हजार, किसान ने बनाया VIDEO, काम नहीं होने पर कर दिया वायरल

Chhattisgarh Bilaspur Patwari caught on camera taking bribe: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक पटवारी रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ है। उसने जमीन की ऑनलाइन रजिस्ट्री और ऋण पुस्तिका जारी करने के लिए 60 हजार रुपए मांगे थे। 30 हजार रुपए की पहली किस्त देते समय किसान ने वीडियो बना लिया। मामला रतनपुर तहसील के पचारा गांव का है।

बताया जा रहा है कि जब पटवारी ने पैसे लेने के बाद काम नहीं किया तो किसान ने वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो में पटवारी किसान से पैसे लेते और दूसरी किस्त के लिए किसान से बात करते नजर आ रहा है।

अब जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 26 दिसंबर 2024 को पटवारी अनिकेत साव पचारा गांव आया था। इस दौरान उसने पीड़ित केवल दास मानिकपुरी से पैसे लिए। पटवारी ने वादा किया कि वह केवल दास के पिता दुलमदास को 1984-85 में मिले सरकारी पट्टे को ऑनलाइन रिकॉर्ड में अपडेट कर देगा। पटवारी ने किसान से 60 हजार में सौदा किया था।

इस दौरान किसान केवल दास ने पटवारी को रिश्वत की पहली किश्त देते हुए वीडियो भी बनाया। पैसे लेने के बावजूद पटवारी ने न तो जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट किया और न ही ऋण पुस्तिका दिलवाई। जब केवल दास ने दोबारा पटवारी से संपर्क किया तो पटवारी बहाने बनाकर टालमटोल करने लगा।

एसडीएम से की मामले की शिकायत

इसके बाद केवल दास मानिकपुरी ने 4 मार्च को कोटा एसडीएम से शिकायत की। उन्होंने एसडीएम को सबूत के तौर पर वीडियो भी दिया। उन्होंने पटवारी के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के तहत कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा उन्होंने अपने 30 हजार रुपए भी वापस मांगे हैं।

इस मामले को लेकर शिकायत पर की गई कार्रवाई के बारे में अपडेट जानने के लिए एसडीएम से संपर्क किया, लेकिन एसडीएम से संपर्क नहीं हो सका। इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है, इसकी प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button