खेलट्रेंडिंग

Travis Head के विकेट पर Virat की दहाड़: दुबई में दिखा Virat kohli का रौद्र रूप, पढ़िए Champions Trophy 2025 की कहानी

Champions Trophy 2025 ind vs aus semi final: दुबई में खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल में जब ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड आउट हुए तो विराट कोहली का सेलिब्रेशन देखने लायक था. उन्होंने दुबई में दहाड़ लगाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Champions Trophy 2025 ind vs aus semi final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में जारी पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग कर रहा है. टीम के लिए ओपनर ट्रेविस हेड ने एक बार फिर कमाल दिखाया और भारत के खिलाफ कमाल की शुरूआत दिलाई. वो खतरनाक साबित हो रहे थे, लेकिन ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए.

इस विस्फोटक बल्लेबाज को वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी में फंसाया और पवेलियन भेज दिया. हेड 33 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए. जब हेड आउट हुए तो क्रिकेट फैंस और खिलाड़ी झूम उठे. इस दौरान विराट कोहली का सेलिब्रेशन देखने लायक था. कोहली ने आक्रामक अंदाज में हेड के विकेट का जश्न मनाया.

Champions Trophy 2025 ind vs aus semi final: सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कोहली दहाड़ते नजर आ रहे हैं. कोहली का ये अंदाज देखने लायक रहा. जिसने बताया कि ट्रेविस हेड टीम इंडिया के लिए कितने बड़े शिकार थे.

Champions Trophy 2025 ind vs aus semi final: पूरी टीम वरुण के पास गई और खिलाड़ियों ने मिलकर जश्न मनाया. ये विकेट इसलिए भी खास था, क्योंकि वनडे विश्व कप 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने शतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया था.

हेड को मिल चुके थे 2 जीवनदान

Champions Trophy 2025 ind vs aus semi final: दरअसल, मुकाबले में ट्रेविस हेड को दो जीवनदान मिले थे. मैच की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी कैच नहीं ले पाए थे, फिर रवींद्र जडेजा का डायरेक्ट थ्रो नहीं लगा. 2 जीवनदान मिलने के बाद हेड ने गियर बदला और तेजी से रन बटोरना शुरू कर दिया था.

Champions Trophy 2025 ind vs aus semi final: 5वें ओवर में उन्होंने लगातार 4 चौके लगाए, जिसमें कुल 14 रन बटोरे. इसके बाद भी हेड नहीं रुके. रोहित ने इस बीच वरुण को गेंद थमाई और वो कप्तान की उम्मीदों पर खतरा उतरे.

9वें ओवर में वरुण का शिकार बने हेड

Champions Trophy 2025 ind vs aus semi final: ट्रेविस हेड ने वरुण के खिलाफ 9वें ओवर की दूसरी गेंद को आगे निकलकर लांग ऑफ की दिशा में गेंद को हिट किया. लेकिन संपर्क सही नहीं हुआ और गेंद हवा में गई, शुभमन गिल ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की.

Champions Trophy 2025 ind vs aus semi final: उन्होंने आगे की तरफ दौड़ लगाई और बेहतरीन कैच पकड़ते हुए हेड की पारी का अंत कर दिया. गिल के कैच पकड़ते ही भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई और कप्तान समेत अन्य खिलाड़ी जोरदार जश्न मनाते हुए नजर आए.

टीम इंडिया के लिए क्यों खतरा थे ट्रेविस हेड?

आईसीसी इवेंट के बड़े मैचों में टीम इंडिया के खिलाफ ट्रेविस हेड का का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. हेड ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में शतक ठोककर ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया था, फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी उन्होंने शतक ठोककर टीम इंडिया का सपना तोड़ा था.

टीम इंडिया के खिलाफ कैसा है ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड?

ओवरऑल देखा जाए तो भारत के खिलाफ हेड का रिकॉर्ड ठीक है. उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 46.52 की औसत से 1163 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 4 फिफ्टी शामिल हैं. 9 वनडे मैचों में 43.12 की औसत से 1 शतक और 1 फिफ्टी के दम पर 345 रन किए हैं. टी20 के 8 मैचों में 36.42 की औसत से 255 रन किए हैं, जिसमें 1 फिफ्टी भी शामिल है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया- कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button