खेलट्रेंडिंग

Champions Trophy 2025: रोहित का तूफानी शॉट, जमीन पर गिरे अंपायर, टल गई बड़ी अनहोनी, देखें VIDEO

Champions Trophy 2025 IND vs AUS: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ऐसा कड़क शॉट खेला, जिसकी वजह से अंपायर खुद को बचाने के लिए जमीन पर गिर गए. जिसने भी यह शॉट देखा वो हैरान रह गया.

IND vs AUS: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हिटमैन के नाम से मशहूर हैं. उनके पास विस्फोटक बल्लेबाजी का भंडार है. रोहित जब अपने रिदम में होते हैं तो तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हैं. 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित पुराने रंग में दिखे, लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए.

Champions Trophy 2025 IND vs AUS:  रोहित ने 29 गेंदों पर 28 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था. रोहित ने इस छोटी सी पारी में एक ऐसा शॉट लगाया, जिस पर अंपायर क्रिस गफ्फनी बाल-बाल बचे. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1896918000303018023

Champions Trophy 2025 IND vs AUS:  दरअसल, दुबई में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 264 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. जब टीम इंडिया इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो रोहित शर्मा ने अपने शॉट दिखाए.

Champions Trophy 2025 IND vs AUS:  छठे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने नाथन एलिस की गेंद पर आगे बढ़कर कड़क शॉट खेले, जिसने सामने खड़े अंपायर को जमीन पर लेटने के लिए मजबूर कर दिया. रोहित का तूफानी शॉट देखकर अंपायर ने खुद को बचाया और जमीन पर गिर पड़े. इस तरह बाल-बाल उनकी जान बची.

मैच का हाल

Champions Trophy 2025 IND vs AUS:  अगर मैच की बात करें तो 265 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम को 2 बड़े झटके जल्दी लगे. पहले शुभमन गिल आउट हुए, उन्होंने 11 गेंदों पर 8 रन किए, फिर रोहित शर्मा 28 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने टीम को संभाला.

Champions Trophy 2025 IND vs AUS:  दोनों के बीच 50 प्लस रनों की साझेदारी हुई. अय्यर 62 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए. कोहली 60 रन बनाकर नाबाद हैं. 29 ओवर तक भारतीय टीम 3 विकेट खोकर 127 रन बना चुकी है. अभी उसे जीत के लिए 118 रन और चाहिए हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया- कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button