स्लाइडरजुर्म

एमपी में फिर पकड़ा गया घूसखोर: कलेक्ट्रेट दफ्तर में जिला संयोजक और बाबू 80 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, जानिए किस लिए मांगे थे पैसे ?

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में लोकायुक्त की टीम (Lokayukta team) ने बड़ी कार्रवाई की है. आदिम जाति कल्याण विभाग (Tribal Welfare Department) के जिला संयोजक (district coordinator) आरएस परिहार और पुणे अवधेश शर्मा को कलेक्ट्रेट कार्यालय में 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.

शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट वरिष्ठ बालक छात्रावास के अधीक्षक हेमराज आदिवासी के अनुसार छात्रवृत्ति के लिए 4 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गयी थी. इसमें से 20 फीसदी की मांग आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने की थी.

इसके लिए वे लगातार दबाव बना रहे थे. रंगपंचमी के दिन एक लाख रुपये की रिश्वत देने के लिए निर्धारित किया गया था. फिर आज 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई किया है.

बता दें कि मध्यप्रदेश में तमाम कोशिशों के बाद भी सरकारी विभागों में घूसखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है. एमपी रिश्वतखोरी का गढ़ बनता जा रहा है. भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. राज्य में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button