छत्तीसगढ़जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर में 1 करोड़ 50 लाख की शराब जब्त: एक ही पैटर्न पर 2 कंटेनर से तस्करी, दोनों कंटेनर से मिला 3 करोड़ का दारू, जानिए कहां थी डिलीवरी ?

MP Anuppur liquor worth 3 crore seized: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने मंगलवार को MP के अनूपपुर जिले में डेढ़ करोड़ रुपए की शराब जब्त की। आरोपी ट्रक में पुट्टी सीमेंट की बोरियों के पीछे छिपाकर इसकी तस्करी कर रहे थे। सोमवार को भी जशपुर में डेढ़ करोड़ रुपए की शराब जब्त की गई थी। 2 दिन में पुलिस ने कुल 3 करोड़ रुपए की शराब जब्त की है।

मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों ट्रकों में 1 हजार 574 पेटियों में 14 हजार 27 लीटर शराब थी। पुलिस ने सायबर सेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर अनूपपुर से दूसरे ट्रक में भरी शराब जब्त की है। इन दोनों मामलों में सिर्फ 2 ड्राइवर पकड़े गए हैं।

पहला मामला- सोमवार को जशपुर में डेढ़ करोड़ रुपए की शराब जब्त

दरअसल, पहली कार्रवाई 24 फरवरी यानी सोमवार को हुई। पुलिस ने लोरो घाट के सरदार ढाबा के पास अशोक लीलैंड ट्रक को रोका। ट्रक (पीबी 11सीपी 2003) पर पुट्टी सीमेंट की बोरियां भरी हुई थीं। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो 790 पेटियों में 7 हजार 15 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिली।

MP Anuppur liquor worth 3 crore seized: पुलिस ने ट्रक चालक श्रवण सिंह (43) निवासी चंबा, पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे झारखंड में डिलीवरी करने का ऑर्डर मिला था। उसे नहीं पता कि यह शराब किसकी है और किसे डिलीवर करनी थी। इस दौरान पुलिस को दो अन्य ट्रकों के बारे में भी इनपुट मिला।

दूसरा मामला- मप्र के अनूपपुर से डेढ़ करोड़ की शराब जब्त

पहले मामले के आरोपी से पूछताछ की गई और उसके मोबाइल का डाटा चेक किया गया। इस दौरान एक अन्य ट्रक (यूपी 14डीटी 7849) के बारे में जानकारी मिली। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर मंगलवार को दुलदुला पुलिस अनूपपुर, मध्य प्रदेश पहुंची।

MP Anuppur liquor worth 3 crore seized: इस दौरान पुलिस ने ट्रक (यूपी 14डीटी 7849) से 784 पेटियों में 7 हजार 12 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। पुलिस ने पटियाला निवासी चालक बलविंदर उर्फ ​​गोलू (25) को गिरफ्तार किया है।

तस्कर एक ही पैटर्न पर कर रहे थे शराब की तस्करी

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि तस्कर एक खास पैटर्न पर काम कर रहे थे। ड्राइवरों को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर शराब से भरा ट्रक दिया जाता था। इसे हजारीबाग (झारखंड) पहुंचाना था। वहां तस्करों की दूसरी टीम ट्रक लेकर माल उतारने जाती थी। ट्रक से माल उतारने के बाद वे ट्रक वापस कर देते थे।

MP Anuppur liquor worth 3 crore seized: साथ ही एक बैग में नकदी देते थे, जिसे ड्राइवर ट्रक लेकर वापस कर देता था। ट्रक में लदा पुट्टी सीमेंट लदा ही रह जाता था, सिर्फ शराब उतारी जाती थी। ड्राइवरों को शराब की लोडिंग-अनलोडिंग के बारे में जानकारी नहीं दी जाती थी।

कम टोल प्लाजा और कम चेकिंग वाले रूट का इस्तेमाल

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि शराब के साथ सिर्फ 2 ड्राइवर पकड़े गए हैं। 2 ट्रक जब्त किए गए हैं। अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना तक पहुंचने के लिए जांच जारी है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है। और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button