छत्तीसगढ़नई दिल्लीमध्यप्रदेशस्लाइडर

CBSE 10वीं का एग्जाम 2026 से साल में 2 बार: पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च तक, दूसरी 5 से 20 मई तक होगी

CBSE 10th exam twice a year from 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 2026 से 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार कराएगा। बोर्ड ने इससे संबंधित मसौदे को मंगलवार को मंजूरी दे दी। पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च, दूसरी 5 से 20 मई तक होगी।

CBSE 10th exam twice a year from 2026: इस फैसले से 26 लाख से ज्यादा बच्चों को फायदा होगा। 2025 की परीक्षा में 24 लाख से ज्यादा बच्चे शामिल हो रहे हैं। सत्र 2021-22 में इसी पैटर्न पर परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। इसके बाद फैसला वापस ले लिया गया।

CBSE 10th exam twice a year from 2026: बोर्ड ने बच्चों के परीक्षा तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जेईई की तरह दो बार परीक्षा देने से बच्चों को मानसिक रूप से फायदा होगा। एक बार स्कोर कम होने पर वे दूसरी बार उसमें सुधार कर सकेंगे।

CBSE के इस फैसले को 8 सवाल-जवाब में जानें…

सवाल: दो बार एग्‍जाम होने का नियम कब से लागू होगा।

जवाब: ये नियम 2025-26 सेशन से लागू होगा। इसका मतलब है कि साल 2026 में बोर्ड एग्‍जाम 2 बार आयोजित होंगे।

सवाल: क्‍या दोनों बार एग्‍जाम देना जरूरी होगा।

जवाब: नहीं। स्टूडेंट्स के पास 3 ऑप्शन होंगे- 1. साल में एक बार परीक्षा दें। 2. दोनों परीक्षाओं में शामिल हों। 3. किसी सब्जेक्ट में अच्छा परफॉर्म न कर पाने पर, दूसरी परीक्षा में उस विषय का दोबारा एग्‍जाम दें।

सवाल: अगर एग्‍जाम 2 बार दिए हैं, तो रिजल्‍ट कैसे तय होगा।

जवाब: जो स्‍टूडेंट्स दोनों बार बोर्ड एग्‍जाम में शामिल होंगे, उनका वो रिजल्‍ट फाइनल माना जाएगा, जो बेहतर होगा। यानी अगर दूसरी बार एग्‍जाम देने पर नंबर घट जाएंगे, तो पहली परीक्षा के नंबर ही फाइनल माने जाएंगे।

सवाल: क्‍या दोनों परीक्षाओं में आधा-आधा सिलेबस पूछा जाएगा।

जवाब: नहीं। दोनों परीक्षाएं पूरे सिलेबस पर आधारित होंगी। एग्‍जाम का फॉर्मेट भी दोनों परीक्षाओं में एक जैसा ही होगा।

सवाल: क्‍या दो एग्‍जाम्स के बाद सप्‍लीमेंट्री एग्‍जाम भी देने का मौका मिलेगा।

जवाब: नहीं। 10वीं के लिए सप्‍लीमेंट्री एग्‍जाम अब खत्‍म कर दिया जाएगा।

सवाल: क्‍या दोनों बार बोर्ड परीक्षाओं के लिए अलग-अलग एग्‍जाम सेंटर मिलेगा।

जवाब: नहीं। दोनों परीक्षाओं के लिए एग्‍जाम सेंटर एक ही रहेगा।

सवाल: क्‍या दोनों परीक्षाओं के लिए रजिस्‍ट्रेशन अलग-अलग करना होगा? फीस भी 2 बार लगेगी।

जवाब:नहीं। दोनों परीक्षाओं के लिए रजिस्‍ट्रेशन एक ही बार करना होगा। हालांकि, दो बार परीक्षा देने का ऑप्‍शन चुनने पर फीस एक साथ ली जाएगी।

सवाल: क्‍या प्रैक्टिकल एग्‍जाम भी 2 बार होंगे। जवाब: नहीं। प्रैक्टिकल और इंटरनल एग्‍जाम एक ही बार होंगे। ये पहले की तरह दिसंबर-जनवरी में आयोजित किए जाएंगे।

बोर्ड ने 9 मार्च तक फीडबैक मंगाया

बोर्ड ने इस ड्राफ्ट पर स्‍टेकहोल्‍डर्स से 9 मार्च तक फीडबैक देने को कहा है। इसमें स्‍कूल एडमिनिस्‍ट्रेशन, पेरेंट्स एसोसिएशन, टीचर्स एसोसिएशन, पॉलिसी मेकर्स और चुने हुए NGOs शामिल हैं।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- JEE की तरह दो बार परीक्षा देने से तनाव कम होगा

CBSE 10th exam twice a year from 2026: साल में दो बार परीक्षा आयोजित करने का मसौदा अगस्त 2024 में तैयार किया गया था। इस दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि जिस तरह इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए छात्रों के पास साल में दो बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) देने का विकल्प होता है, उसी तरह छात्र 10वीं की परीक्षा भी साल में दो बार दे सकेंगे।

शिक्षा मंत्रालय ने पिछले हफ्ते 19 फरवरी को CBSE बोर्ड सचिव और अन्य शिक्षाविदों के साथ साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने को लेकर चर्चा की थी। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने CBSE, NCERT, KVS, NVS और कई स्कूल अधिकारियों के साथ साल में दो बार परीक्षा आयोजित करने पर चर्चा की जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button