मध्यप्रदेश में 30.77 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव: 21.40 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, जानिए किस सेक्टर में कितने करोड़ का निवेश

Investment proposals worth Rs 30 lakh 77 thousand crore in MP: मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में मध्य प्रदेश को 26.61 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। राज्य सरकार का दावा है कि इन प्रस्तावों से प्रदेश में 17.34 लाख रोजगार सृजित होने की संभावना है। मैन्युफैक्चरिंग के अलावा उद्योगपतियों ने सबसे ज्यादा रुचि अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में दिखाई है। अडानी ग्रुप, रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों ने भी प्रस्ताव दिए हैं। समिट के पहले दिन 24 फरवरी को 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव और एमओयू साइन हुए।
दूसरे दिन 25 फरवरी को 4 लाख 11 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। दो दिन में 6 विभागीय समिट हुईं, जिनमें 500 से ज्यादा एनआरआई ने हिस्सा लिया और अपने निवेश प्रस्ताव पेश किए। इससे पहले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और इंटरेक्टिव सेशन में भी निवेश प्रस्ताव मिले थे। इन्हें मिलाकर मध्य प्रदेश को 30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। इनमें 21.40 लाख रोजगार सृजित होने की संभावना है।
उज्जैन में एयरपोर्ट विकास के लिए एविएशन कंपनी फ्लाई भारती के साथ एमओयू साइन किया गया। इसमें 750 करोड़ रुपए का निवेश होगा। वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस और मध्य प्रदेश नागरिक उड्डयन विभाग के बीच 5 नई फ्लाइट के लिए एमओयू साइन हुआ है।
समिट के दूसरे और आखिरी दिन समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए। मंगलवार को सबसे पहले प्रवासी मध्य प्रदेश समिट हुई। इसके बाद चार सेक्टर शहरी, पर्यटन, एमएसएमई और खनन के समिट हुए। इस दौरान उद्योगपतियों ने एमओयू साइन किए।
सोमवार (24 जनवरी) को पीएम नरेंद्र मोदी ने समिट का उद्घाटन किया। इस दौरान अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, पतंजलि आयुर्वेद के एमडी आचार्य बालकृष्ण समेत देश के जाने-माने उद्योगपति और निवेशक भी शामिल हुए।
सीएम ने कहा- पर्यटन पर होगा विशेष समिट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पर्यटन पर विशेष समिट आयोजित की जाएगी। इंदौर, नागदा, उज्जैन, देवास, मक्सी (शाजापुर), पीथमपुर (धार) को जोड़कर महानगर के रूप में विकसित किया जाएगा। भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा का भी समन्वित रूप से विकास किया जाएगा।
उज्जैन में 3300 हेक्टेयर में धार्मिक नगरी विकसित की जाएगी। वहीं ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा, नर्मदापुरम जैसे छोटे शहर भी औद्योगिक विकास के नए केंद्र बन रहे हैं। स्वास्थ्य पर्यटन के तहत राज्य एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। 10 मार्च को प्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व के रूप में माधव राष्ट्रीय उद्यान का उद्घाटन किया जाएगा।
एनआरआई सम्मेलन: सीएम ने कहा- विकास में भागीदार बनें एनआरआई
समिट के दूसरे दिन की शुरुआत एनआरआई के सम्मेलन से हुई। बकिंघमशायर (लंदन) की मेयर प्रेरणा भारद्वाज, फ्रेंड्स ऑफ एमपी (बोस्टन चैप्टर) के अध्यक्ष रोहित दीक्षित, फिजी के उच्चायुक्त जगन्नाथ सामी, जिम्बाब्वे के राज मोदी, फ्रेंड्स ऑफ एमपी चैप्टर के कई सदस्य और मध्य प्रदेश से जुड़े एनआरआई शामिल हुए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फ्रेंड्स ऑफ एमपी, इंडिया कनेक्ट के सदस्यों, मध्य प्रदेश के प्रवासी नागरिकों से कहा कि मध्य प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा करने में प्रदेश के प्रवासी भारतीयों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
जब मध्य प्रदेश का निवासी लंदन में मेयर बनता है, तो यहां आतिशबाजी भी होती है। यह मध्य प्रदेश के आंतरिक लगाव और सामूहिक शक्ति का प्रतीक है।
फ्रेंड्स ऑफ एमपी ने कहा- एमपी तेजी से आगे बढ़ रहा
फ्रेंड्स ऑफ एमपी (यूएई चैप्टर) के अध्यक्ष जितेंद्र वैद्य ने कहा कि मध्य प्रदेश आज हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं, हांगकांग के प्रमुख निवेशक और इंडिया कनेक्ट के ग्लोबल प्रेसिडेंट संजय नागरकर ने कहा कि मध्य प्रदेश व्यापार करने में आसानी के मामले में लगातार आगे बढ़ रहा है। लॉजिस्टिक्स के मामले में यहां अपार संभावनाएं हैं।
जीआईएस में मंगलवार को 4 क्षेत्रवार विभागीय समिट आयोजित की गईं। पहले पर्यटन, फिर खनन, एमएसएमई और स्टार्टअप और शहरी विकास समिट आयोजित की गईं।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS