जुर्मट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

1 करोड़ की ड्रग्स के साथ Lady Don अरेस्ट: स्पेशल सेल ने पकड़ा, Gangster Hashim Baba की तीसरी पत्नी है Zoya Khan

Delhi Gangster Hashim Baba Wife; Lady Don Zoya Khan | Drug Smuggling: दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान को 270 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। जोया को पुलिस ने 20 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से गिरफ्तार किया था।

सालों तक कानून से बचती रही ‘लेडी डॉन’

Delhi Gangster Hashim Baba Wife; Lady Don Zoya Khan | Drug Smuggling: जोया खान का नाम लंबे समय से पुलिस की निगरानी सूची में था, लेकिन वह हर बार बच निकलती थी। 33 वर्षीय जोया अपने पति के गिरोह को संभालने और कानून से बचने में माहिर मानी जाती थी।

पुलिस को लंबे समय से शक था कि वह अपराधों में शामिल है, लेकिन ठोस सबूतों के अभाव में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी थी। इस बार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है जोया

हाशिम बाबा पर हत्या, जबरन वसूली और हथियार तस्करी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। जोया उनकी तीसरी पत्नी हैं, उन्होंने 2017 में जोया से शादी की थी। हालांकि यह जोया की दूसरी शादी है, लेकिन 2014 में अपनी पहली शादी के बाद उनका तलाक हो गया था। दोनों उत्तर पूर्वी दिल्ली के रहने वाले थे और वहीं से उनके प्रेम संबंध शुरू हुए थे।

पति के जेल जाने के बाद उसने गैंग को संभाला

Delhi Gangster Hashim Baba Wife; Lady Don Zoya Khan | Drug Smuggling: गैंगस्टर हाशिम बाबा के जेल जाने के बाद जोया ने उसके गैंग को संभाला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की तरह काम कर रही थी।

Delhi Gangster Hashim Baba Wife; Lady Don Zoya Khan | Drug Smuggling: वह जबरन वसूली और ड्रग सप्लाई के मामलों को देखती थी। पुलिस का दावा है कि वह अपने पति के निर्देश पर कई गैरकानूनी काम करती थी।

लग्जरी लाइफ स्टाइल और हाई-प्रोफाइल पार्टियों की शौकीन

Delhi Gangster Hashim Baba Wife; Lady Don Zoya Khan | Drug Smuggling: जोया खान अपनी हाई-प्रोफाइल लाइफ स्टाइल के लिए भी मशहूर थीं। वह महंगे कपड़े पहनती थीं, ब्रांडेड सामान का इस्तेमाल करती थीं और हाई-फाई पार्टियों में जाती थीं।

Delhi Gangster Hashim Baba Wife; Lady Don Zoya Khan | Drug Smuggling: वह हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थीं, जहां वह अपनी आलीशान जिंदगी की झलकियां दिखाती थीं।

तिहाड़ जेल में अपने पति से मिलकर गैंग को मैनेज करती थीं

Delhi Gangster Hashim Baba Wife; Lady Don Zoya Khan | Drug Smuggling: जोया अक्सर अपने पति से मिलने तिहाड़ जेल जाती थीं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हाशिम बाबा उसे खास कोड भाषा में गिरोह चलाने की ट्रेनिंग देता था। जोया गिरोह के सदस्यों के संपर्क में थी और उसके कई बड़े अपराधियों से संबंध थे।

इस बार जोया पुलिस की गिरफ्त में कैसे आई

पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच ने सालों की निगरानी के बाद आखिरकार जोया को पकड़ लिया। खुफिया सूचना के आधार पर उसे उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई, जिसे मुजफ्फरनगर से लाकर आगे सप्लाई किया जाना था।

नादिर शाह हत्याकांड से भी जुड़ा नाम

पुलिस को शक है कि सितंबर 2024 में साउथ दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश-1 में हुए नादिर शाह हत्याकांड के शूटरों को जोया खान ने रहने की जगह मुहैया कराई थी। इस मामले में पिछले महीने उसे लोधी कॉलोनी स्थित स्पेशल सेल के दफ्तर में पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था।

सेक्स रैकेट मामले में जेल जा चुकी है जोया की मां

जोया का परिवार भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उसकी मां पर 2024 में सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट में शामिल होने का आरोप लगा था, जिसके चलते उसे जेल भी जाना पड़ा था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है। वहीं, उसके पिता के बारे में कहा जाता है कि वह ड्रग सप्लाई नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।

हाशिम बाबा और जोया का लॉरेंस बिश्नोई से भी कनेक्शन

हाशिम बाबा का नाम नादिर शाह हत्याकांड में पहले ही आ चुका है। उसने जेल में ही पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया था और यह भी बताया था कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में था।

बिश्नोई वही अपराधी है जिसके नाम पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला दर्ज है। पुलिस के मुताबिक, हाशिम और लॉरेंस की दोस्ती 2021 में जेल में हुई थी। भले ही दोनों अलग-अलग जेल में थे, लेकिन वे फोन और वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में रहते थे।

छेनू गैंग, हाशिम बाबा जैसे गिरोह दिल्ली में मशहूर थे

उत्तर पूर्वी दिल्ली लंबे समय से आपराधिक गिरोहों का गढ़ रही है। यहां छेनू गैंग, हाशिम बाबा गैंग और नासिर पहलवान गैंग जैसे कई गिरोह सक्रिय हैं। पहले ये गिरोह सिर्फ ड्रग्स की तस्करी करते थे, लेकिन 2007 के बाद इनके बीच खूनी संघर्ष भी बढ़ गए, जिसकी वजह से इलाके में हत्याओं की संख्या भी बढ़ गई।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button