छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

दिल्ली कैबिनेट में बंटवारे की कहानी: CM Rekha Gupta ने गृह और वित्त अपने पास रखा, प्रवेश वर्मा को डिप्टी CM, शिक्षा, परिवहन-PWD मिला

Delhi Rekha Gupta Cabinet Portfolios Allocation Update | Kapil Mishra Parvesh Verma: दिल्ली में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण के 4 घंटे बाद ही मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक सीएम रेखा गुप्ता ने गृह और वित्त मंत्रालय अपने पास रखे हैं।

Delhi Rekha Gupta Cabinet Portfolios Allocation Update | Kapil Mishra Parvesh Verma: नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। उन्हें शिक्षा, परिवहन और पीडब्ल्यूडी की जिम्मेदारी दी गई है। प्रवेश सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक नई सरकार में रोहिणी से चौथी बार जीते वरिष्ठ भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष और मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है।

Delhi Rekha Gupta Cabinet Portfolios Allocation Update | Kapil Mishra Parvesh Verma: यह जानकारी सूत्रों से मिली है। विभागों के बंटवारे की आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। संभवत: नई सरकार एक-दो दिन में इस पर फैसला ले सकती है।

भाजपा ने क्षेत्र और समुदाय को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल का बंटवारा किया

भाजपा ने मंत्रिमंडल में सभी प्रमुख जातियों और समुदायों के प्रतिनिधित्व को संतुलित करने की कोशिश की है। बीजेपी ने कैबिनेट में सिख, जाट, वैश्य, दलित और पूर्वांचल नेताओं को जगह दी है.

इसके अलावा पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को मंत्री बनाया है. पार्टी ने राजौरी गार्डन से तीसरी बार विधायक बने मनजिंदर सिंह सिरसा को कैबिनेट में शामिल किया है. सिरसा दिल्ली में बीजेपी का सिख चेहरा हैं.

Delhi Rekha Gupta Cabinet Portfolios Allocation Update | Kapil Mishra Parvesh Verma: बीजेपी ने सिख बहुल इलाकों राजौरी गार्डन, हरि नगर और जंगपुरा में जीत दर्ज की है.

Delhi Rekha Gupta Cabinet Portfolios Allocation Update | Kapil Mishra Parvesh Verma: इसके अलावा पार्टी ने दो पूर्वांचलियों कपिल मिश्रा और पंकज सिंह को भी मंत्री बनाया है.

Delhi Rekha Gupta Cabinet Portfolios Allocation Update | Kapil Mishra Parvesh Verma: बीजेपी ने जाट चेहरे प्रवेश वर्मा को भी मंत्री पद दिया है. उन्हें डिप्टी सीएम भी बनाया गया है.

Delhi Rekha Gupta Cabinet Portfolios Allocation Update | Kapil Mishra Parvesh Verma: पार्टी ने दलित समुदाय से आने वाले रविंदर इंद्राज को भी मंत्री बनाया है.

Delhi Rekha Gupta Cabinet Portfolios Allocation Update | Kapil Mishra Parvesh Verma: इसके अलावा बीजेपी ने वरिष्ठ पंजाबी नेता आशीष सूद को भी मंत्री पद दिया है.

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button