ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में 30 फीट खाई में गिरी बोलेरो, 4 लोगों की मौत: प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे थे, 4 लोग घायल

MP Singrauli Maha Kumbh Bolero accident 4 people died: मध्यप्रदेश के सीधी में महाकुंभ में जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। 4 लोग घायल हो गए। सभी को संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा गया है। खाई 30 फीट से ज्यादा गहरी है, लेकिन पत्थरों और पेड़ों की वजह से कार 12 फीट से ज्यादा नीचे नहीं जा सकी।

हादसा रविवार-सोमवार की रात करीब 2 बजे मुड़ा पहाड़ पर हुआ। सभी लोग सिंगरौली के जयंत से प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे थे। कार में कुल 13 लोग सवार थे। स्थानीय ग्रामीणों को सुबह करीब 5 बजे हादसे की जानकारी हुई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

MP में आदिवासियों से क्रूर अत्याचार ? अर्धनग्न कर लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा, हाथ-पैर रस्सी से बांधे, युवक चीखता-चिल्लाता रहा

अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घायलों को पहले सीधी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से सुबह करीब 8 बजे रीवा रेफर कर दिया गया। हालांकि पुलिस ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है।

हादसे में इन लोगों की हुई मौत

संदीप उर्फ ​​सोनू साहू
प्रमोद यादव
रमाकांत साहू
सुजीत यादव

हादसे में ये लोग हुए घायल

नीरज कुमार वैश्य (23)
रमाकांत साहू (26)
संदीप उर्फ ​​सोनू साहू (25) पिता प्रहलाद साहू
कृष्ण वैश्य (26) पिता श्याम बिहारी वैश्य, जयंत
प्रमोद यादव
प्रदीप साहू पिता रामप्रताप साहू
सुजीत यादव पिता केशचंद यादव, तियरा
कृष्ण साहू पिता छधारीलाल साहू
प्रदीप साहू (ड्राइवर)

सभी मृतक दोस्त थे, सभी की उम्र 22 से 30 साल के बीच थी

सभी मृतक दोस्त थे। सभी की उम्र 22 से 30 साल के बीच थी। वे रात में जैतपुर गांव से प्रयागराज के लिए निकले थे। मृतकों में संदीप साहू कोयला खदान में और प्रमोद यादव एनटीपीसी में काम करते थे। रमाकांत साहू एनसीएल में इंटरव्यू के लिए आए थे। अगले दो महीने में उनकी ज्वाइनिंग होने वाली थी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button