छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगवीडियोशिक्षास्लाइडर

महिला टीचर ने हेडमास्टर को चप्पल से पीटा VIDEO: पेंड्रा-गौरेला में फर्नीचर हटाने पर भड़की शिक्षिका, कहा- मारूंगी, तमीज से बात करो

Chhattisgarh Gaurela Pendra Female teacher beats headmaster with slippers VIDEO: छत्तीसगढ़ के गौरेला में एक महिला शिक्षिका ने हेडमास्टर को चप्पल से पीटा है। घटना धनौली गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय की है। जहां पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और शिक्षिका अर्चना टोप्पो ने हेडमास्टर की चप्पल से पिटाई कर दी। हेडमास्टर भीष्म त्रिपाठी ने घटना का तुरंत वीडियो बना लिया। जिसमें अर्चना टोप्पो उनके साथ अभद्र व्यवहार करती और उन्हें पीटने के लिए कहती नजर आ रही हैं और चप्पल से पीट रही हैं।

हेडमास्टर ने महिला शिक्षिका पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए गौरेला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। महिला शिक्षिका पर धमकाने का आरोप लिखित शिकायत के मुताबिक यह पहली बार नहीं है जब अर्चना टोप्पो का ऐसा व्यवहार सामने आया हो। हेडमास्टर त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षिका के मनमाने रवैये को रोकने की कोशिश करने पर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है और उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी भी दी गई थी।

भीष्म त्रिपाठी 2 साल से प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात

आपको बता दें कि भीष्म त्रिपाठी को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करने के लिए राज्यपाल के उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। वे पिछले 2 साल से गौरेला ब्लॉक के धनौली गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं।

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बड़ी जीत: सभी 10 निगम, 35 नगर पालिका, 81 नगर पंचायतों पर कब्जा, AAP की भी एंट्री, जानिए कांग्रेस की स्थिति

वीडियो में अर्चना टोप्पो ने कहा कि मैं आपको पीटूंगी सर, विनम्रता से बात कीजिए। मैंने आपसे मेरी क्लास की किताबें रखने को कहा है, आपने उनका वहां क्या किया, इस पर प्रधानाध्यापक ने कहा- मैं उन्हें ऑफिस में क्यों रखूं, अगर मैं उन्हें व्यवस्थित रख रहा हूं तो क्या दिक्कत है? मुझे इस क्लास में बूथ की जिम्मेदारी मिली है। अगर मैं आपका सामान दूसरे कमरे में रख रहा हूं तो क्या दिक्कत है?

वहीं, एक और वीडियो भी सामने आया है जिसमें बच्चे भी इस बात को मान रहे हैं कि महिला टीचर ने उन्हें चप्पल से मारा है।

फर्नीचर हटाने को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार 17 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं। इसके लिए शासकीय प्राथमिक शाला में मतदान केंद्र बनाया जाना है। मतदान की तैयारियों के लिए प्रधानाध्यापक ने स्कूल का फर्नीचर अलग रखवा दिया था।

इसी बीच सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो वहां पहुंची और फर्नीचर हटाने से नाराज होकर विवाद करने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि महिला शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक को चप्पल से मारने की कोशिश की।

शिक्षक ने अधिकारियों के सामने भी अभद्र व्यवहार किया

प्रधानाध्यापक ने तत्काल इस घटना का वीडियो बनाकर उच्च अधिकारियों को सूचना दी। शिक्षक ने संकुल अधिकारियों के सामने भी प्रधानाध्यापक से अभद्र व्यवहार किया। जांच में छात्रों ने भी शिक्षक द्वारा मारपीट की पुष्टि की है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है

प्रधानाध्यापक भीष्म त्रिपाठी ने इस मामले में गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कलेक्टर को भी इसकी जानकारी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button