भोपाल। राजधानी भोपाल में लग्जरी कार BMW से ट्रैफिक पुलिस को कुचलने का प्रयास किया गया. इंदौर से कार लेकर आए रईसजादे ने पुलिस से बदसलूकी की. BMW कार का नंबर अधूरा देख पुलिसकर्मी ने उसे रोका तो सब इंस्पेक्टर से बदतमीजी की. इतना ही नहीं जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार के सामने खड़ा हो गया, तो उसने पुलिसकर्मी के ऊपर कार चढ़ाने की भी कोशिश की. घटना टीटी नगर इलाके की है.
जानकारी के अनुसार दोपहर में कांस्टेबल प्रवीण कुमार कुशवाहा टीटी नगर में अपेक्स बैंक के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच रोशनपुरा चौराहे से एक नीले रंग की लग्जरी कार (MP09MM90) दिखाई दी. नंबर प्लेट पर अधूरा नंबर देखकर प्रवीण ने गाड़ी रोक दी. इस पर कार चालक अहंकार से उतर गया और धमकी देते हुए गाली-गलौज करने लगा.
इस दौरान एसआई गजराज सिंह भी आए. वह उसे समझाने लगा. चालक ने एसआई से भी झूमाझटकी की. इसके बाद चालक कार में बैठ गया और कार स्टार्ट कर दी. दोनों पुलिसकर्मी कार के आगे खड़े होकर रुकने का प्रयास करने लगे. इसी बीच कार चालक ने रफ्तार तेज कर दी. टीटीनगर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ थाने में धारा 353,186 ipc के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001