भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक साल के बच्चे की बालकनी से गिरकर मौत हो गई. मासूम 15 फीट ऊंची बालकनी की रेलिंग से नीचे गिर गया था. जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां 6 घंटे के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अब घर में मातम पसरा हुआ है.
घटना कोलार इलाके की कस्टम कॉलोनी की है. जानकारी के मुताबिक बच्चे को सोफे के पास बिठाकर पिता किचन की तरफ चला गए. मासूम उत्कर्ष घुटने के बल चलते हुए हॉल से बालकनी तक पहुंच गया था. उसी समय यह हादसा हो गया.
एक साल के मासूम ने 10 दिन पहले घुटनों के बल चलना सीखा था. उनके जीवन का यह प्रारंभिक चरण उनकी मृत्यु का कारण बना. बच्चे के पिता अरविंद काकोदिया शाहपुरा थाने में सिपाही हैं. शनिवार को होली खेलकर वह घर पहुंचा, होली के रंग भी उनके चेहरे पर नहीं आए कि उनके छोटे बेटे उत्कर्ष की मौत ने उन्हें सदमे में छोड़ दिया.
पिता अरविंद काकोड़िया ने बताया कि मैं 8-सी कस्टम कॉलोनी में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता हूं. मैं मूलत: नूरगंज (रायसेन) के रहने वाला हूं. मेरा बड़ा बेटा 6 साल का है. छोटा बेटा उत्कर्ष एक साल का था. मैं शनिवार दोपहर थाने से होली खेलकर घर पहुंचा था. मैं बच्चों के साथ खेलने लगा. पत्नी किचन में थी. छोटे बेटे को सोफे के पास बैठाकर मैं भी किचन में चला गया. बड़ा बेटा भी मेरे पीछे-पीछे आ गया.
कुछ देर बाद मैं किचन से कमरे में लौटा तो छोटा बेटा नहीं दिखा. मुझे लगा कि बालकनी की तरफ गया होगा. मैं तुरंत ही उसे देखने पहुंचा. वह बालकनी में भी नहीं दिखा. नीचे झांककर देखा तो वह बेसुध पड़ा था. मैं तुरंत ही उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचा. उसकी सांसें चल रही थीं. 6 घंटे चले इलाज के बाद बेटे की सांसें थम गईं
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001