ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में 500 रुपए के स्टांप पर ‘सरपंची’ ट्रांसफर: गवाह, सील, सिग्नेचर के साथ कांट्रेक्ट, पढ़िए अजब पंचायत में गजब कांड की कहानी

‘Sarpanch’ transfer on a stamp of Rs 500 in MP: मध्य प्रदेश के नीमच के मनासा जनपद पंचायत की दांता ग्राम पंचायत में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां संपत्ति की तरह सरपंच का पद किसी और के नाम कर दिया गया। यह सब 500 रुपए के स्टांप पर लिखित रूप से किया गया।

‘Sarpanch’ transfer on a stamp of Rs 500 in MP: दांता ग्राम पंचायत की सरपंच कैलाशबाई कछावा ने अपना सरपंच पद एक ठेकेदार को हस्तांतरित कर दिया। आरोप है कि वसीयत की तरह सरपंच कैलाशबाई कछावा ने 500 रुपए के स्टांप पर अपने सारे अधिकार एक ठेकेदार को दे दिए।

‘Sarpanch’ transfer on a stamp of Rs 500 in MP: मामला जिला पंचायत तक पहुंचने के बाद सीईओ ने पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर तलब किया है, वहीं सरपंच को पद से हटाने का नोटिस दिया है।

‘Sarpanch’ transfer on a stamp of Rs 500 in MP

दांता ग्राम पंचायत की सरपंच कैलाशबाई कच्छावा ने 500 रुपए के स्टांप पर उसी गांव के ठेकेदार सुरेश गरासिया को सरपंच पद सौंप दिया। स्टांप में यह भी लिखा है कि सरपंच अपना काम पूरा नहीं कर पा रही हैं।

इस कारण से वह ठेकेदार को सरपंच के अधिकार दे रही हैं। संभवत: देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि सरपंच को संपत्ति की तरह हस्तांतरित किया गया हो। देश में इस तरह के ठेके का यह पहला मामला माना जा रहा है।

यह लिखा है स्टांप में

सरपंच को ठेके पर देने का यह ठेका 24 जनवरी को हुआ। इसमें गांव के सदाराम, मनालाल और सुरेश के गवाह के तौर पर हस्ताक्षर हैं। इस स्टांप पर सरपंच की मुहर और हस्ताक्षर भी मौजूद हैं।

ठेके में लिखा है कि मनरेगा, पीएम आवास, वाटरशेड समेत सरकार के सभी काम ठेकेदार सुरेश गरासिया देखेंगे। सरपंच कैलाशबाई ने ठेके में लिखा है कि वह अपना काम करने में असमर्थ हैं। इसलिए वह अपनी सारी जिम्मेदारी और कर्तव्य ठेकेदार सुरेश गरासिया को सौंप रही हैं। अब वह पंचायत के सभी काम देखेंगे।

उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं है। सुरेश जहां कहेंगे, वहीं हस्ताक्षर कर देंगी। साथ ही लिखा है कि शर्तों का उल्लंघन करने पर चार गुना मुआवजा देना होगा। ‘केवल निर्माण कार्यों के लिए ही किया गया था ठेका’ सरपंच के पति जगदीश कच्छावा ने कहा कि “यह ठेका केवल निर्माण कार्यों के लिए ही किया गया था।

‘Sarpanch’ transfer on a stamp of Rs 500 in MP: सरपंच के अधिकारों से जुड़ा कोई ठेका नहीं है। ठेकेदार सुरेश गरासिया ने कहा कि “उन्होंने कोई ठेका नहीं किया है। वह ठेकेदार हैं और 7 पंचायतों में ठेकेदारी करते हैं।

सरपंच को पद से हटाने के लिए नोटिस दिया, सचिव तलब

‘Sarpanch’ transfer on a stamp of Rs 500 in MP: जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव ने बताया कि “ऐसी जानकारी मिली थी कि दांता पंचायत की सरपंच ने 500 रुपए के स्टांप पर सुरेश नामक व्यक्ति को अपने अधिकार दे दिए हैं।

‘Sarpanch’ transfer on a stamp of Rs 500 in MP: इसके बाद उन्हें पद से हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में सचिव से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। उन्हें शनिवार को तलब किया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button