नशे में टल्ली Russian Girl का हाई-वोल्टेज ड्रामा: भारत सरकार लिखी कार से 3 बाइक सवारों को उड़ाया, देखिए ये VIDEO
![नशे में टल्ली Russian Girl का हाई-वोल्टेज ड्रामा: भारत सरकार लिखी कार से 3 बाइक सवारों को उड़ाया, देखिए ये VIDEO नशे में टल्ली Russian Girl का हाई-वोल्टेज ड्रामा: भारत सरकार लिखी कार से 3 बाइक सवारों को उड़ाया, देखिए ये VIDEO](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-06T140609.122.jpg?fit=1200%2C720&ssl=1)
High-voltage drama of Russian Girl in Raipur: रायपुर के वीआईपी रोड पर गुरुवार देर रात एक रशियन युवती ने जमकर हंगामा किया। नशे में धुत कार सवार युवती (Russian Girl in Raipur) ने पहले 3 बाइक सवारों को टक्कर मारी। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। जब लोगों ने कार रोकी और पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती ने जमकर हंगामा किया।
High-voltage drama of Russian Girl in Raipur: इस मामले में तेलीबांधा पुलिस युवती और उसके साथ मौजूद एक युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। युवती जिस कार में सवार थी, उस पर ‘भारत सरकार’ लिखा हुआ था। फिलहाल (Russian Girl in Raipur) घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
कार डीआरआई भावेश आचार्य को आवंटित है
High-voltage drama of Russian girl in Raipur: घटना रात करीब साढ़े 12 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि तेज रफ्तार कार ने (Russian Girl in Raipur) तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी है। कार पर ‘भारत सरकार’ लिखा हुआ था।
High-voltage drama of Russian girl in Raipur: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह कार डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) के लोक अभियोजक भावेश आचार्य की थी। लेकिन घटना के दौरान कार उसकी सहेली उज्बेकिस्तान के ताशकंद निवासी नोदिरा चला रही थी।
दोनों नशे में थे- (Russian Girl in Raipur)
High-voltage drama of Russian girl in Raipur: जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान सरकारी वकील और विदेशी युवती नशे में थे। दोनों पब से बाहर सिगरेट खरीदने जा रहे थे। नोदिरा कार को तेज रफ्तार में चला रही थी। इस दौरान उसने वीआईपी रोड पर एक के बाद एक 3 बाइक को टक्कर मार दी।
High-voltage drama of Russian girl in Raipur: इनमें से एक बाइक पर तीन युवक नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा सवार थे। जो रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार के रहने वाले हैं। ये वीडियो शूटिंग का काम करते हैं। हादसे में तीनों बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लड़की हाई वोल्टेज ड्रामा करती रही
High-voltage drama of Russian girl in Raipur: घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने कार को रुकवाया। तेलीबांधा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंच गई। कार से उतरकर विदेशी युवती ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
High-voltage drama of Russian girl in Raipur: मौके पर ही उसका फोन छूट गया। जिसके बाद वह वहां खड़े लोगों पर फोन होने का आरोप लगाकर मोबाइल मांगने लगी। पुलिस उसे थाने चलने को कहती रही, लेकिन वह नशे में धुत होकर वहां हंगामा करती रही।
टूरिस्ट वीजा पर रायपुर आई थी युवती
High-voltage drama of Russian girl in Raipur: नोदिया टूरिस्ट वीजा पर रायपुर आई थी। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि वह रायपुर में कहां रहती है।
High-voltage drama of Russian girl in Raipur: फिलहाल तेलीबांधा पुलिस ने युवक और युवती दोनों को मेडिकल के लिए भेज दिया है। इसके बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि उन्होंने कितनी शराब पी रखी थी।
High-voltage drama of Russian girl in Raipur: तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ तेज रफ्तार से लापरवाही से वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने का मामला दर्ज किया गया है।
High-voltage drama of Russian girl in Raipur: मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद इसमें ड्रिंक एंड ड्राइव की धारा भी जोड़ी जाएगी। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार को जब्त कर लिया गया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS