BJP leader and Chhollywood actor Rajesh Awasthi dies: छत्तीसगढ़ी अभिनेता और भाजपा नेता राजेश अवस्थी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि, रविवार रात गरियाबंद में नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान अचानक (Chhollywood actor Rajesh Awasthi dies) उनके सीने में दर्द उठा। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राजेश अवस्थी (42) छत्तीसगढ़ी फिल्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम का गठन डॉ. रमन सिंह सरकार के समय हुआ था। राजेश अवस्थी फिल्म निगम (Chhollywood actor Rajesh Awasthi dies) के पहले अध्यक्ष थे। राजेश अवस्थी का अंतिम संस्कार आज सोमवार को दोपहर 1 बजे रायपुर के महादेव घाट पर किया जाएगा।
गरियाबंद के रहने वाले थे राजेश
BJP leader and Chhollywood actor Rajesh Awasthi dies: राजेश अवस्थी गरियाबंद के रहने वाले थे। फिलहाल वे रायपुर में ही रह रहे थे। उन्होंने राजनीति विज्ञान (Chhollywood actor Rajesh Awasthi dies) में स्नातक और कंप्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर किया था।
BJP leader and Chhollywood actor Rajesh Awasthi dies: हालांकि, गरियाबंद के रहने वाले होने के कारण वे यहां की हर राजनीतिक गतिविधि में सक्रिय रहते थे। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भी वे लगातार गरियाबंद में सक्रिय रहे।
देर रात डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
रविवार को राजेश भाजपा के समर्थन में डोर टू डोर प्रचार में व्यस्त थे। रात 11 बजे सीने में दर्द होने पर उन्हें गरियाबंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉ. हरीश चौहान ने रात 11.28 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- हमने एक समर्पित कार्यकर्ता खो दिया
BJP leader and Chhollywood actor Rajesh Awasthi dies: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि, आज हम सब बहुत दुखी हैं। शोक में हैं। हमारी पार्टी के सिपाही, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, छत्तीसगढ़ के गौरव राजेश अवस्थी के निधन की खबर से मन बहुत आहत है।
BJP leader and Chhollywood actor Rajesh Awasthi dies: हमने एक बहुत समर्पित कार्यकर्ता खो दिया है। जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ईश्वर के चरणों में मेरी यही प्रार्थना है।
इन फिल्मों में काम किया था राजेश ने
BJP leader and Chhollywood actor Rajesh Awasthi dies: राजेश अवस्थी की फिल्म माया 2, टूरा चाय वाला काफी चर्चित रही थी। माया 2 में उन्होंने अपने बड़े भाई प्रकाश अवस्थी के साथ काम किया था। दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया था। राजेश अवस्थी स्टेज परफॉर्मर होने के साथ-साथ सिंगर भी थे।
BJP leader and Chhollywood actor Rajesh Awasthi dies: वे राज्योत्सव जैसे कई सरकारी कार्यक्रमों में परफॉर्म करते थे। राजेश अवस्थी ने भोजपुरी और छत्तीसगढ़ में शूट की गई कुछ बॉलीवुड फिल्मों के लिए लाइन प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम किया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS