Chhattisgarh Raigarh Government Poultry Farm Bird Flu: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। शुक्रवार रात एक सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। यहां रात में ही 5 हजार मुर्गियां, 12 हजार चूजे और 17 हजार अंडे नष्ट कर दिए गए।
जानकारी के मुताबिक सरकारी पोल्ट्री फार्म से पक्षियों के शव का सैंपल भेजा गया था। जांच के बाद राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल द्वारा रायगढ़ से भेजे गए पोल्ट्री पक्षी शव के सैंपल में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने रात 11 बजे आपात बैठक बुलाई।
रात 11 बजे से 12:30 बजे तक एसपी, सीईओ, नगर निगम कमिश्नर और पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पोल्ट्री फार्म के सभी मुर्गे, चूजे, अंडे और पोल्ट्री फीड को तत्काल नष्ट करने का निर्णय लिया गया।
पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों को मारकर जमीन में गाड़ दिया गया
पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों, चूजों और अंडों को नष्ट करने की तैयारी की गई। इसके लिए मुर्गियों और चूजों को मारकर जमीन में गाड़ दिया गया। पोल्ट्री फार्म परिसर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेसीबी से गड्ढा खोदा गया और उसमें नमक और चूने की परत बिछाकर मुर्गियों और चूजों को दबा दिया गया।
इसके अलावा ऊपर से फिर से नमक और चूने की परत डाल दी गई। इसी तरह अंडों को भी नष्ट कर दिया गया। ताकि संक्रमण न फैले। साथ ही परिसर को संक्रमण मुक्त करने के लिए कीटाणुशोधन किया जा रहा है। यह प्रक्रिया रात में की गई। ताकि सुबह होने से पहले स्थिति पर काबू पाया जा सके और संक्रमण उस क्षेत्र से बाहर न फैले।
10 किलोमीटर का दायरा निगरानी क्षेत्र घोषित
भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार बर्ड फ्लू की स्थिति में 10 किलोमीटर के संक्रमित क्षेत्र में पोल्ट्री, अंडे और पोल्ट्री फीड से संबंधित आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा निगरानी क्षेत्र में पोल्ट्री और अंडे की दुकानें पूरी तरह बंद रखी जाएंगी।
2 दिन पहले भेजे गए थे सैंपल
इस संबंध में शासकीय पोल्ट्री फार्म के प्रभारी डॉ. डीआर प्रधान ने बताया कि मुर्गियां बहुत मर रही थीं। इसलिए दो दिन पहले सैंपल भोपाल भेजा गया था। जहां बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। इसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गई। सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS