जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर में जोरों पर जुए का खेल; यहां 10 जुआरी गिरफ्तार, 4 लोग भागे, 1.21 लाख कैश और 21 लाख का माल बरामद

MP Anuppur Bijuri 10 gamblers arrested: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की बिजुरी पुलिस ने भटाडान गांव के जंगल में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया, जबकि चार आरोपी भाग गए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य और एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के साथ रामनगर थाने और पुलिस लाइन अनूपपुर से अतिरिक्त बल की मदद ली गई।

पुलिस ने मौके से 1.21 लाख रुपए नकद, 10 मोबाइल फोन, एक स्कॉर्पियो और 8 मोटरसाइकिल जब्त की। जब्त माल की कुल कीमत 21 लाख रुपए है।

गिरफ्तार आरोपियों में दीपक सिंह, रामू शर्मा, रविशंकर रजक, कृष्णावतार गुप्ता, लाला बैगा, रूपसाय केवट, अबू तोषियां, जयप्रकाश मिश्रा, रामनारायण राजवाड़े और मोहम्मद मुस्ताक शामिल हैं।

अनूपपुर में अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा: छत्तीसगढ़ से 2 आरोपी गिरफ्तार, ढाई लाख के जेवरात जब्त, जानिए कहां की थी चोरी

पूछताछ में पता चला कि अतुल मिश्रा, पप्पू मिश्रा, सरताज और टिब्लू जायसवाल जुए के अड्डे की व्यवस्था कर रहे थे, जो पुलिस को देखकर पैसे लेकर भाग गए। बिजुरी थाने में जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button