छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

लड़के-लड़कियों की ठग गैंग की कहानी: अय्यासी करने बनाया गिरोह, किराए में खाता लेकर करोड़ों का ट्रांजेक्शन, जानिए कैसे लूटते थे ?

Chhattisgarh Durg Raipur Boys And Girls Thug Gang: छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई, सूरजपुर और रायपुर के लड़के-लड़कियों ने ऑनलाइन सट्टा और साइबर ठगी से पैसे निकालने के लिए बैंक अकाउंट फ्रॉड का पूरा नेटवर्क बनाया। लोगों को पैसे का लालच देकर उनके बैंक अकाउंट अपने कब्जे में लिए, फिर उन अकाउंट से 2 करोड़ 85 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया।

Chhattisgarh Durg Raipur Boys And Girls Thug Gang: मामले में दुर्ग पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया है। यह आरोपी अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए ठगी करने लगा था। ये सभी युवक पढ़े-लिखे हैं। जिन अकाउंट से ट्रांजेक्शन किया गया है, उन पर भी कार्रवाई की गई है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय से आया था मेल

दरअसल, कुछ दिन पहले दुर्ग पुलिस को केंद्रीय गृह मंत्रालय से एक मेल मिला था। इसमें कर्नाटक बैंक की दुर्ग शाखा में संचालित 111 संदिग्ध खातों की जांच करने को कहा गया था। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने दुर्ग सीएसपी चिराग जैन के नेतृत्व में मोहन नगर थाने की पुलिस और क्राइम टीम को लगाया।

कॉरपोरेट चालू खाते भी लिए गए

Chhattisgarh Durg Raipur Boys And Girls Thug Gang: जांच में पुलिस को पता चला कि दुर्ग भिलाई के युवक-युवतियों ने ठगी का नेटवर्क बनाया था। ये लोग देशभर में अलग-अलग लोगों से संपर्क कर उन्हें पैसों का लालच देकर उनके बैंक खाते ले लेते थे। इसमें बड़ी संख्या में लोगों से कॉरपोरेट चालू खाते लिए गए।

Chhattisgarh Durg Raipur Boys And Girls Thug Gang: पुलिस को 111 बैंक खातों में से 35 ऐसे खाते मिले, जिनमें 2 करोड़ 85 लाख रुपए का लेन-देन हुआ। यह पैसा साइबर ठगी और महादेव ऑनलाइन सट्टे के जरिए आया। पुलिस ने 15 खाताधारकों और 20 खाता प्रदाताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

भिलाई के पढ़े-लिखे युवक नेटवर्क संचालित कर रहे थे

Chhattisgarh Durg Raipur Boys And Girls Thug Gang: जांच में पता चला कि भिलाई के उच्च शिक्षित युवक खाते उपलब्ध कराकर ऑनलाइन सट्टे के एप और साइबर ठगी का संचालन कर रहे हैं। इस मामले में 5 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है, जो इसमें शामिल हैं।

महंगे शौक पूरे करने के लिए शुरू किया काम

Chhattisgarh Durg Raipur Boys And Girls Thug Gang: डीएसपी क्राइम हेम प्रकाश नायक ने बताया कि आरोपी महंगे शौक और महंगी बाइक और कार खरीदने के लिए अपराध में उतरे थे।

वह महादेव सट्टा ऐप आईडी नहीं चलाता था, बल्कि लोगों को चंद रुपयों का लालच देकर उनके खाते से पैसे उड़ा लेता था। महादेव इसमें ऑनलाइन सट्टे और साइबर ठगी से पैसे मंगवाता था।

इन लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई

श्वेता दुबे (22) राधिका नगर सुपेला भिलाई।
टुकेश्वर ठाकुर (23), इंदिरा नगर, सुपेला भिलाई।
हुमेंद्र पटेल(23) इंद्रानगर, सुपेला भिलाई।
शुभम रंगारी (23) भिलाई
विमल साहू (28) सुपेला भिलाई
एमडी आरिफ (26) कैंप 1 भिलाई
यशवंत टोडल (23) सुपेला भिलाई
राकेश साव (25) सुपेला भिलाई
अभय प्रसाद साव (24) सुपेला भिलाई
रितेश पाण्डेय (33) सुपेला भिलाई
अमृतपाल सिंह (23) सूरजपुर
रंजय सिंह (50) सूरजपुर
अमन कुमार सिंह उर्फ नानू (20) सूरजपुर
अथर्व जायसवाल (22) सूरजपुर
आयुष सोनी (18) भिलाई
राहुल शर्मा (21) भिलाई
रॉबिन लकड़ा (25) सूरजपुर
गुरप्रीत सिंह (38) सूरजपुर
रितेश जेकब कुजूर (24) सूरजपुर
कंचन एक्का (25) रायपुर

इन लोगों के खाता में हुआ संदिग्ध लेनदेन

प्रदीप कुमार महतो (30) शंकरपारा रावणभाठा सुपेला भिलाई
निखार मेश्राम (26) कोसानगर मराठी मोहल्ला भिलाई
सुनील बारिक (26) चंद्रमा चौक खुर्सीपार भिलाई
सौरभ कोठारी (29) सेक्टर 4, सड़क 34, क्वार्टर 8बी, भिलाई
कमलेश साहू (37) ग्राम पंचायत के सामने अंजोरा दुर्ग
सरिता विश्वकर्मा (24) तेलहा नाला खुर्सीपार भिलाई
सुधा मानिकपुर (34) जोगी नगर पद्मनाभपुर दुर्ग
बड़ी रवि (39) मछली मार्केट खुर्सीपार भिलाई
अनुकूल सरावगी निवासी (59) सेक्टर 7 भिलाई
प्रेम पाण्डेय (32), गया नगर दुर्ग
एकता पाण्डेय (32) गया नगर दुर्ग
शदाब अली (25) तकिया पारा दुर्ग
जितेंद्र बिंझेलकर (41) राजीव नगर सुपेला भिलाई
कालू हरपाल (29) बापू नगर उड़िया पारा खुर्सीपार भिलाई
प्रवीण कुमार चंदेल (25) रामनगर मुक्तिधाम स्कूल के पास भिलाई

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button