BJP देश की सबसे अमीर पॉलिटिकल पार्टी: 7 हजार करोड़ से ज्यादा का बैंक बैलेंस और कैश, जानिए कांग्रेस के पास कितना पैसा ?

BJP Richest Political Party In Country Congress Fund Balance: दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भारत की सबसे अमीर राजनीतिक पार्टी है। चुनाव आयोग को पार्टियों से मिले आंकड़ों के मुताबिक भाजपा के पास 7 हजार करोड़ रुपये (7113.80 करोड़ रुपये) से ज्यादा की नकदी और बैंक बैलेंस है।
BJP Richest Political Party In Country Congress Fund Balance: वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पास सिर्फ 857.15 करोड़ रुपये हैं। भाजपा के पास कांग्रेस से करीब साढ़े आठ गुना ज्यादा नकदी और बैंक बैलेंस है।
आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा ने 2023-24 के लोकसभा चुनाव के दौरान करीब 1700 करोड़ रुपये खर्च किए। यह खर्च 2022-23 के खर्च से 60 फीसदी ज्यादा है। उस साल पार्टी ने करीब 1000 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
BJP Richest Political Party In Country Congress Fund Balance: इसकी तुलना में कांग्रेस ने 2023-24 के लोकसभा चुनाव के दौरान करीब छह सौ करोड़ रुपये खर्च किए। यह 2022-23 के खर्च से करीब तीन गुना ज्यादा है। उस साल कांग्रेस ने करीब दो सौ करोड़ रुपये खर्च किए थे।
बीजेपी को पिछले साल के मुकाबले 2 गुना ज्यादा चंदा मिला
बीजेपी को पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब 2 गुना ज्यादा चंदा मिला है। चुनाव आयोग को सौंपी गई सालाना ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक 2023-24 के दौरान बीजेपी को इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए 1685.69 करोड़ रुपये का चंदा मिला है।
BJP Richest Political Party In Country Congress Fund Balance: पिछले साल 2022-23 में यह रकम 1294.15 करोड़ रुपये थी। इस दौरान पार्टी को 2042.75 करोड़ रुपये की अन्य प्राप्तियां भी मिलीं। वहीं, पिछले साल यह रकम 648.42 करोड़ रुपये थी।
BJP Richest Political Party In Country Congress Fund Balance: वहीं, कांग्रेस को 2023-24 के दौरान कुल 1225.11 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। इसमें से 828.36 करोड़ रुपये इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए मिले हैं। इलेक्टोरल बॉन्ड पर अब सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।
भाजपा ने विज्ञापनों पर करीब 600 करोड़ रुपये खर्च किए
BJP Richest Political Party In Country Congress Fund Balance: भाजपा ने इस साल विज्ञापनों पर 591 करोड़ रुपये खर्च किए। इसमें से 434.84 करोड़ रुपये इलेक्ट्रॉनिक और 115.62 करोड़ रुपये प्रिंटेड विज्ञापनों पर खर्च किए गए।
BJP Richest Political Party In Country Congress Fund Balance: 2023-24 में चुनाव के दौरान पार्टी नेताओं के लिए हेलीकॉप्टर और विमानों पर 174 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जबकि 2022-23 में यह 78.23 करोड़ रुपये था।
BJP Richest Political Party In Country Congress Fund Balance: पार्टी ने इस साल अपने उम्मीदवारों को 191.06 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की। जबकि, पिछले साल यह राशि 75.05 करोड़ रुपये थी।
BJP Richest Political Party In Country Congress Fund Balance: भाजपा ने बैठकों पर 84.32 करोड़ रुपये, मोर्चा, रैलियों, आंदोलन और कॉल सेंटरों पर 75.14 करोड़ रुपये खर्च किए।
BJP Richest Political Party In Country Congress Fund Balance: कांग्रेस ने इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापनों पर 207.94 करोड़ रुपये और प्रिंटेड विज्ञापनों पर 43.73 करोड़ रुपये खर्च किए।
BJP Richest Political Party In Country Congress Fund Balance: पार्टी ने विमानों और हेलीकॉप्टरों पर 62.65 करोड़ रुपये और अपने उम्मीदवारों को वित्तीय सहायता पर 238.55 करोड़ रुपये खर्च किए। कांग्रेस ने प्रचार पर 28.03 करोड़ रुपये और सोशल मीडिया पर 79.78 करोड़ रुपये खर्च किए।
BJP Richest Political Party In Country Congress Fund Balance: पार्टी ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट में कहा कि उसने 2023-24 के दौरान पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की दूसरी भारत जोड़ो यात्रा पर 49.63 करोड़ रुपये खर्च किए। पहली भारत जोड़ो यात्रा पर 71.84 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS