Jalgaon Train Accident Inside Story: पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने कुचला, 12 की मौत और 40 घायल, जानिए क्यों ट्रैक पर कूदे लोग ?

Jalgaon Train Accident LIVE Video Update; Pushpak Express | Mumbai Lucknow: महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम 4:42 बजे बड़ा रेल हादसा हुआ। यहां पचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। इस दौरान एक यात्री ने चेन खींच दी।
ट्रेन रुकी और घबराए यात्री कूदने लगे। इसी बीच दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया। जलगांव एसपी ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है। जबकि विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने पीटीआई को जानकारी दी कि 12 शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
40 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। मध्य रेलवे के भुसावल डिवीजन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां एक तीखा मोड़ था। इस वजह से दूसरे ट्रैक पर बैठे यात्रियों को ट्रेन के आने का अहसास नहीं हुआ।
यही वजह रही कि इतनी बड़ी संख्या में लोग कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने बताया कि घटनास्थल मुंबई से 400 किलोमीटर दूर है।
12 शवों को जलगांव के सरकारी अस्पताल में लाया गया है। इनमें से 7 की पहचान हो गई है। मृतकों में 9 पुरुष और 3 महिलाएं हैं। ट्रेन संख्या 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस बेंगलुरु से नई दिल्ली जा रही थी। जबकि पुष्पक एक्सप्रेस (12533) लखनऊ से मुंबई जा रही थी।
ब्रेक लगाने पर ट्रेन के पहियों से धुआं निकला
एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग (जामिंग)’ के कारण चिंगारी उठी और कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन खींची और उनमें से कुछ नीचे कूद गए।
जिन 7 की शिनाख्त हुई, उनमें 3 नेपाल के
नंदराम विश्वकर्मा (उम्र लगभग 11 साल, निवासी नेपाल)
लच्छी राम पासी (उम्र लगभग 23 साल, निवासी नेपाल)
कमला नवीन भंडारी (उम्र 43 साल, निवासी नेपाल)
जवकला बुट्टे जयगादी (उम्र 50 साल)
नसीरुद्दीन बदरुद्दीन सिद्दीकी (उम्र लगभग 20 साल निवासी गोंडा)
इम्तियाज अली (उम्र 35 साल, निवासी गुलरिहा यूपी)
बाबू खान (उम्र करीब 30 साल)
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS